बिलासपुर : बिलासपुर के अरपा नदी पर बन रहे शिवघाट और पचरीघाट बैराज फिर से एक बार अरपा भैसाझार की तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने की तैयारी में है अभी कार्य पुरा हुआ नहीं है और मुख्य अभियंता अजय सोमवार ठेकेदार सुनील अग्रवाल को भुगतन कराने के लिए आतुर है और कार्यपालन अभियंता के ऊपर भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा है।
अरपा बैराज का काम अभी आधा से ज्यादा बचा हुआ है और चीफ इंजीनियर ठेकेदार को 22 करोड़ रुपए भुगतान कराने के लिए इतना उतावला हो रहे है की EE के नाक में दम कर दिया है। जबकि अभी पिलर तक अधूरा है। जल संसाधन विभाग के अफसरों ने ऐसा ही भुगतान इसी ठेकेदार को अरपा भैंसाझार प्रोजेक्ट में किया था।
जल संसाधन विभाग के अफसर नौकरी सरकार की कर रहे है की ठेकेदार की समझ से परे है। अरपा नदी में बन रहे बराज का काम चींटी की चाल चल रहा है ठेकेदार को भुगतान करने में जरा सा भी देरी नहीं कर रहे है। एडवांस में भुगतान हो रहा है। वर्तमान में अरपा नदी पर चल रहे अरपा बराज के काम शिवघाट में 62 प्रतिशत और पचरीघाट में 56 प्रतिशत ही हुआ है। धीमे काम की वजह से समय पर अरपा बराज का काम नहीं हो पाया है। इसके बाद भी अफसरों ने ठेकेदार पर कोई जुर्माना भी नहीं लगाया, बल्कि अब जून तक काम पूरा होने की उम्मीद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक पिलर को बनाने में ही डेढ़ माह का समय लगता है। इस तरह बचे पिलर को बनाने में एक साल से अधिक का समय लग जाएगा। ऐसे में ठेकेदार और अफसरों के जून तक काम पूरा होने का दावा भी संदेहास्पद है। अरपा बैराज के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में एक पुल में गेट लगाने का काम तकरीबन पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे का काम भी चल रहा है। 100 करोड़ के इस
तकरीबन पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे का काम भी चल रहा है। 100 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के दो पुलों में एक शिवघाट और दूसरा पुल पचरीघाट में बन रहा है। विभाग के कार्यपालन अभियंता डी जायसवाल ने बताया कि ठेकेदार ने जून तक काम पूरा करने का समय मांगा है। पचरीघाट में 47.97 करोड़ की राशि से बन रहे बराज में 20 गेट बनाए जाने हैं, इसमें से 19 गेट पूरे हो चुके हैं। इस तरह एक गेट का काम बाकी है। दूसरा शिवघाट में बनने वाले 49.43 करोड़ के पुल में 24 गेट बनाए जाने हैं इसका काम भी अभी चल रहा है।
इसके पहले सिंचाई विभाग के अफसरों ने अरपा भैंसाझार प्रोजेक्ट का काम पूरा होने से पहले ही 300 करोड़ का भुगतान कर दिया और वहीं कहानी अब अरपा बराज में दोहराने की तैयारी में है।