ईडी के खुलासे के बाद दहशत में कांग्रेस संगठन, अब सैलजा लेंगी सरकार की बैठक
ईडी के शराब घोटाले पर कार्यवाही होने के बाद कांग्रेस संगठन दहशत में आ गया है। अब प्रदेश प्रभारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और मंत्रियों की क्लास लेने प्रदेश प्रभारी 10 मई को यहां आ रही है। वे पूरे मामले में सरकार से जवाब तलब कर सकती हैंं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी और एआईसीसी महासचिव कुमारी सैलजा 10 मई को प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। इस दौरान वे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश के मंत्रियों की बैठक लेंगी। बताया जाता है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सत्ता और संगठन के बीच बेहतर समन्वय बनाने को लेकर यह बैठक बुलाई गई है।
छत्तीसगढ़ में प्रदेश प्रभारी बनने के बाद कुमारी सैलजा की मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ यह पहली बैठक है। बुधवार को यह बैठक दोपहर 2.30 से शाम 6.30 बजे तक होगी। चुनाव पूर्व संगठन सभी संभागों की बैठक लेकर वहां संगठन की गतिविधियों की जानकारी ले रहा है। जिलों में कई जगहों पर बूथ गठन की सूचना नहीं आने और अब तक सेक्टर और जोन के माध्यम से निचले स्तर पर संगठन की गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर दिया गया। अब सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिलों में संगठन की गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। साथ ही मंत्रियों के विभागों के कामकाज को लेकर भी चर्चा की जाएगी। सैलजा द्वारा 11 मई को प्रदेश के नगरीय निकायों के महापौर की भी बैठक लेंगी। शहरी क्षेत्रों में संगठन की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए उनका सहयोग लिया जाएगा। दो दिवसीय दौरे में संगठन की गतिविधियों की समीक्षा के बाद गुरुवार शाम दिल्ली रवाना हो जाएंगी