भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती जयश्री चौकसे ने बनाई जिला स्तरीय 5 सदस्यीय जांच समिति
रतनपुर दुष्कर्म मामले में… भाजपा महिला मोर्चा ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा…….. पुछ रही पुलिस अधीक्षक ने किसके दबाव में किया महिला के खिलाफ अपराध दर्ज ,………. स्वयं पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को कहां मेरे ऊपर दबाव था ………… पुलिस अधीक्षक बताये ओ कौन नेता हैं जिसके दबाव में किया गया अपराध दर्ज?
बिलासपुर : रतनपुर में दुष्कर्म पीड़िता की मां के खिलाफ पुलिस के द्वारा झूठा काउंटर केस दर्ज कर उसे जेल भेजने के बाद भाजपा महिला मोर्चा बिलासपुर ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रतनपुर में दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग बेटी की रिपोर्ट लिखाने वाली विधवा मां के खिलाफ ही पॉक्सो एक्ट के तहत झूठा मामला किसके कहने पर और ओ कौन नेता हैं जिसके दबाव में यह झूठा अपराध दर्ज कर उसे बिना जांच पड़ताल के दो घंटे के अंदर ही जेल भेजने की कार्यवाही किया गया यह हम नहीं कह रहे हैं स्वयं पुलिस अधीक्षक महोदय ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के फोन आने पर उन्हें बताया है कि मेरे ऊपर दबाव था, की संपूर्ण जांच की ओ कौन नेता हैं जिसका दबाव में पुलिस अधीक्षक ने यह अपराध थानेदार को बोलकर करवाया है ।
जिसके जांच के लिए पीड़ित परिवार से मिलने भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती जयश्री चौकसे ने जिला स्तरीय 5 सदस्यीय एक जांच समिति बनाई है, जिसमें विधानसभा प्रभारी महिला मोर्चा श्रीमती गायत्री साहू, जिला प्रभारी श्रीमती प्रेमलता तंबोली, मंडल अध्यक्ष श्रीमती सविता धीवर, उपाध्यक्ष श्रीमती सावित्री रात्रे, महामंत्री श्रीमती राजकुमारी बिसेन, श्रीमती उषा चौहान पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे संपूर्ण जानकारी लेने पश्चात जिला में रिपोर्ट पेश किया एवं उनको आश्वस्त किया महिला मोर्चा उनके परिजनों के साथ खड़े हैं । जयश्री चौकसे ने कड़े शब्दों में उक्त घटना की निंदा करते हुए कहा कांग्रेस के भूपेश सरकार के राज में महिला अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहे हैं। सुरक्षा के नाम पर पुलिस प्रशासन की नाकामी साफ दिखाई देता है। इन्हें ही अपने डिपार्टमेंट में महिला पुलिस की क्या स्थिति है जनता से छूपी नहीं है।
कांकेर के एसपी ऑफिस में पदस्थ छत्तीसगढ़ की बेटी “सुश्री पद्मिनी साहू“ द्वारा आत्मदाह कर लेने की बोली गई उसकी वेदना व अन्तहीन प्रताड़ना का कारण साबित हुआ, आप ये भी देखिए कि ये बेटी चीत्कार कर रही फिर भी अंधी बहरी बन के बैठी है भूपेश-सरकार..! चौकसे ने आरोप लगाया गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू उर्फ टीडीएस जी…यदि आपको एस पी और थानों से टीडीएस लेने-देने से फुरसत मिल जाये तो बहन बेटियों महिलाओं की सुध ले लिजिए….वर्ना छत्तीसगढ़ यही बोलेगा- आपको केवल एस पी और थानों से टीडीएस लेनदेन के अलावा और कुछ नहीं आता…. भूपेश जी, और कितना शर्मिंदा करोगे प्रदेश की जनता को..? शर्मिंदगी की कोई लिमिट आपके अंदर है भी या नहीं..?? बेटी-बहन पद्मिनी, तुमसे वादा है…. हमें है शपथ, तुम्हारी लड़ाई जहां तक लड़नी पड़े,हम लड़ेंगे, तुम्हे हर हाल में न्याय दिलवा के ही दम लेंगे..!! गायत्री साहू ने कहा झूठे आरोप में जेल में बंद विधवा महिला का एफ आई आर निरस्त कर बाइज्जत महिला को जेल से रिहा करें। उक्त महिला शासकीय पद पर होने के नाते किसी प्रकार व्यवधान उत्पन्न ना हो इसका प्रशासन इसका ध्यान रखें। और ऐसे पुलिस अधीक्षक और थानेदार को तत्काल हटाकर उनके खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही तत्काल करें। नहीं तो भाजपा महिला मोर्चा सड़क पर उतर कर लडाई लडने को तैयार हैं। चाहे इसके लिए चक्का जाम से लेकर शहर बंद कराना पडेगा तो भी भाजपा महिला मोर्चा तैयार है।