छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में हुए 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले की 13000हजार पन्नों की चार्जशीट आज विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के न्यायालय में ED ने पेश किया है ….….ED ने 5 आरोपियों के खिलाफ पेश किया है यह चार्जशीट ….

छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में हुए 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले की 13000हजार पन्नों की चार्जशीट आज विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के न्यायालय में ED ने पेश किया है ….….ED ने 5 आरोपियों के खिलाफ पेश किया है यह चार्जशीट ….

छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में हुए 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले की 13000हजार पन्नों की चार्जशीट आज विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के न्यायालय में ED ने पेश किया है ….….ED ने 5 आरोपियों के खिलाफ पेश किया है यह चार्जशीट ….

AD- अनवर ढेबर
NP – नितेश पुरोहित
PD – पप्पू ढिल्लन
AS – अरविंद सिंह
APT- अरुण पति त्रिपाठी

रायपुर : 5 आरोपियों के खिलाफ करीब 13 हजार पन्नो की चार्जशीट विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के न्यायालय में आज ईडी ने पेश किया है ….


छग आबकारी विभाग में हुए 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले की चार्जशीट के साथ ईडी ने शपथ पत्र भी पेश किया है।

छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के कथित शराब घोटाले की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने 13 हजार पेज की चार्जशीट पेश की है. इसमें कारोबारी अनवर ढेबर, पप्पू ढिल्लन, आबकारी विभाग के विशेष सचिव रहे एपी त्रिपाठी, अरविंद सिंह आदि को आरोपी बनाया गया है. कई बॉक्स और गठरियों में आबकारी के अधिकारी चार्जशीट की कॉपी लेकर पहुंचे. ईडी ने अनवर ढेबर पर लगाए गंभीर आरोप ईडी ने अनवर ढेबर पर गंभीर आरोप लगाए थे. ईडी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि” छत्तीसगढ़ में अनवर ढेबर के नेतृत्व में एक संगठित सिंडिकेट काम कर रहा है.

जो उच्च-स्तरीय राजनीतिक अधिकारियों और वरिष्ठ नौकरशाहों की अवैध कार्य को पूरा करने का काम करता है. अधिकारियों के साथ मिलकर अनवर ढेबर ने साजिश रची और घोटाले को अंजाम देने के लिए व्यक्तियों और संस्थाओं का एक व्यापक नेटवर्क तैयार किया. ताकि, इसके तहत छत्तीसगढ़ में बेची जाने वाली शराब की हर बोतल से अवैध रूप से कमाई की जा सके. मार्च 2023 में अनर ढेबर के ठिकानों पर छापे मारे गए थे. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, दिल्ली में 35 स्थानों पर छापे मारे गए थे. जिसमें छत्तीसगढ़ के अंदर 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का खुलासा हुआ. इसमें भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत जुटाए गए थे.” ईडी ने इस मामले में ट्वीट कर भी जानकारी दी थी.

Rajnish pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *