भिलाई। भिलाई से आगजनी की बड़ी खबर सामने आ रही है. भिलाई इस्पात संयंत्र में लौह उत्पादन के लिए बनाए गए रा मटेरियल डिपार्मेंट में आज सुबह आग लग गई. यहां जिस वक़्त आग लगी उस वक़्त 35 कर्मचारी वहां कार्य कर रहे थे. सभी अपनी अपनी जान बचाकर वहां से बाहर की ओर भागे.
आग की वजह रा मैटेरियल मिक्सिंग के लिए बने बंकर के ऊपर ऑइल लीकेज को बताया जा रहा है. तभी वेल्डिंग की चिंगारी की वजह से आग लग गई. घटना स्थल पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुँच गई है. और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. प्रबंधन के उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. हादसे में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.