छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भाई वीरभद्र सिंह सिंहदेव (‘सचिन बाबा’) का रेल दुर्घटना में निधन, धौरपुर हाउस शोक में डूबा, बेलगहना के पास हुआ हादसा

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भाई वीरभद्र सिंह सिंहदेव (‘सचिन बाबा’) का रेल दुर्घटना में निधन, धौरपुर हाउस शोक में डूबा, बेलगहना के पास हुआ हादसा

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भाई वीरभद्र सिंह सिंहदेव (‘सचिन बाबा’) का रेल दुर्घटना में निधन, धौरपुर हाउस शोक में डूबा, बेलगहना के पास हुआ हादसा

अंबिकापुर /बिलासपुर : बिलासपुर के बेलगहना के पास स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के चचेरे भाई वीरभद्र सिंह देव उर्फ सचिन बाबा का शव रेल्वे ट्रैक के पास मिला है।

वीरभद्र सिंह को इलाक़े में सचिन सिंह उर्फ बाबा के नाम से भी जाना जाता था। वे जनपद पंचायत लुंड्रा के उपाध्यक्ष थे वीरभद्र सिंह सरगुजा राजपरिवार की धौरपुर शाखा के प्रमुख सदस्य थे। वीरभद्र सिंहदेव “सचिन” बाबा को लेकर यह सूचना है कि, वे बीती रात दुर्ग अंबिकापुर ट्रेन से अंबिकापुर लौट रहे थे।

ऐसे क़यास हैं कि बेलगहना के पास शायद वे गेट पर खड़े थे और उनका पैर स्लिप हो गया। वीरभद्र सिंहदेव धौरपुर हाउस के प्रमुख लाल सोमेश्वर शरण सिंहदेव के ज्येष्ठ पुत्र थे। वीरभद्र सिंहदेव के दो बच्चे हैं। उनका बेटा पाँचवीं जबकि बिटिया तीसरी में अध्ययनरत है। फिलहाल हादसा की वजह अभी सामने नहीं आ पाया है। लुंड्रा के
जनपद उपाध्यक्ष सचिन सिंह देव (बाबा)के आकस्मिक निधन की खबर आते ही पूरे लुंड्रा ब्लॉक में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सोशल मीडिया में उनके समर्थको का श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है।

इस घटना पर शोक जाहिर करते हुए लुंड्रा क्षेत्र के कांग्रेस नेता हलीम फिरदौशी सहित जनपद के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया है।वही युवक कांग्रेस के नेता रुफी खान ने भी स्व सचिन सिंह देव (बाबा)को श्रद्धाजंलि अर्पित किया है ।

Rajnish pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *