बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी यानी बिलासपुर के गोलबाजार में राखी की खरीददारी करने निकले परिवार के साथ गुंडागर्दी करने वाले युवक का वीडियो देखकर आप भी हिल जाएंगे। कार के ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक मामूली सी बात पर बाइक सवार को लाठी निकालकर जानवरों की तरह पीट रहा है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद शहर में इसके खिलाफ जम कर प्रतिक्रिया हुई। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी इसको लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।
11 अगस्त को राखी से एक दिन पहले 10 अगस्त की शाम एक परिवार खरीददारी करने निकला था। मूलतः करगीकला डंगनियापारा थाना कोटा निवासी युवक रविदास बिलासपुर के लिंगियाडीह में रह कर बीएसएनएल कार्यालय में ड्राइवरी का काम करता है। वह दस अगस्त की शाम मोटरसाइकिल में अपनी पत्नी अनिता को लेकर दूसरे दिन राखी त्यौहार के मद्देनजर खरीदी करने गोलबाजार गया था। गोलबाजार किशन चौक के पास पहुँचे तो वहां ट्रैफिक जाम था। उसी दौरान सामने से आ रही एक कार के चालक ने कार को ठोकर मारने का आरोप लगा पहले कार का शीशा उतार कर रविदास को मारा। फिर कार से डंडा निकालकर रविदास के साथ मारपीट जानवरों की तरह मारा। इस दौरान रविदास की पत्नी कार चालक के सामने गिड़गिड़ाती रही पर कार चालक नही पसीजा और उनसे भी दुर्व्यवहार व धक्का मुक़्क़ी कर रविदास को जमीन पर पटक कर लातों से पिटाई कर दी। इस दौरान आस पास के लोग व एक युवती भी रविदास की पत्नी के साथ बीचबचाव की कोशिश कर रही थी। रविदास भी भाग कर बचने की कोशिश कर रहा था पर आरोपी लगातार उसे पकड़ कर आधे घण्टे तक मारपीट करता रहा। पुरे समय में पुलिस नदारत रही।