पीले धोती-कुर्ता में कोर्ट पहुंचे 500 करोड के कोयला घोटाला के आरोपी सूर्यकांत तिवारी, जानिए क्या है इसका राज…

पीले धोती-कुर्ता में कोर्ट पहुंचे 500 करोड के कोयला घोटाला के आरोपी सूर्यकांत तिवारी, जानिए क्या है इसका राज…

पीले धोती-कुर्ता में कोर्ट पहुंचे 500 करोड के कोयला घोटाला के आरोपी सूर्यकांत तिवारी, जानिए क्या है इसका राज…

रायपुर : रायपुर कोर्ट में आज उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब पांच सौ करोड़ के कोयला घोटाले के आरोपी सूर्यकांत तिवारी पीले धोती और कुर्ता पहनकर पहुंचे । इतना ही नहीं उसने मीडिया को विक्ट्री साइन भी दिखाया । वहीं कभी क्लीन शेव में रहने वाले निलंबित आईएएस समीर विश्नोई लंबी दाड़ी में दिखाई दिए । कोर्ट में तिवारी का पहनावा चर्चा का विषय रहा । लोग तरह-तरह के सवाल या तंज कसते दिखे। कई लोग मजा भी लेते रहे ।

पहनावे को लेकर राष्ट्रीय जगत विजन की टीम ने सूर्यकांत तिवारी से सवाल किया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, अपनी ग्रह दशाओं को सुधारने के लिए ऐसा पोशाक पहना हूं । वैसे मैं दिन के हिसाब से पोशाक धारण करता हूं और प्रत्येक गुरुवार को मैं पिला वस्त्र ही धारण करता हूं ।

बता दें कि पांच सौ करोड़ के कोल स्कैम के आरोपी सूर्यकांत तिवारी और आईएएस समीर विश्नोई आज कोर्ट में पेश हुए, जहां उन्हें चार दिन के लिए ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौंपा गया । कोयले की लेवी में घोटाला कर मोटी कमाई करने वाला सूर्यकांत तिवारी लंबे समय से जेल में बंद है । ईडी ने आरोप लगाया है कि सूर्यकांत तिवारी लेवी के रुपयों से पॉलिटिकल फंडिंग करता था ।

Rajnish pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *