कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में दुर्ग और रायपुर में ईडी के छापे

कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में दुर्ग और रायपुर में ईडी के छापे

कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में दुर्ग और रायपुर में ईडी के छापे

रायपुर : कस्टम मिलिंग घोटाले की ईडी पड़ताल कर रही है। इस कड़ी में गुरुवार को ईडी ने रायपुर के 2और खरोरा के एक राइस मिलर के यहां दबिश दी है। मिलर कांग्रेस के एक नेता के रिश्तेदार बताया जाता हैं। ईडी ने प्रदेश में कस्टम मिलिंग घोटाले की जांच तेज कर दी है इस मामले में राइस मिलर कारोबारी और छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर एसोसिएशन के पूर्व महासचिव प्रमोद अग्रवाल को भी घेरे में ले लिया है, उसके राइस मिल, और आफिस और निवास पर कल से जांच चल रहीं हैं। कारोबारी प्रमोद अग्रवाल के 2खरोरा और एक रायपुर स्थित ठिकाने शामिल हैं। वहीं दुर्ग के एक कारोबारी के 2 ठिकानो जो मार्कफेड के पूर्व एम डी मनोज  सोनी से जुड़े हैं उनके यहां यह कार्यवाही चल रही है।वही कुरूद के राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी रोशन चंद्राकर से ईडी पहले ही पूछताछ कर रही है। रोशन चंद्राकर ईडी की रिमांड में है। इन सबके बीच ईडी की टीम गुरुवार को खरोरा के राइस मिलर के यहां दबिश दी। सूत्रों के मुताबिक मिलर के यहां पहले भी ईडी जा चुकी है, लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई। मगर इस बार कुछ ठोस जानकारी मिलने के बाद खरोरा स्थित निवास पर पहुंची है। कहा जा रहा है कि राइस मिलर को हिरासत में ले सकती है। पूछताछ जारी है। ईडी द्वारा गिरफ्तार किये गये रोशन चन्द्राकर से पूछताछ में यह क्लू मिलने के बाद यह कार्यवाही किया गया है।

Rajnish pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *