बलौदाबाजार कांड : बलौदाबाजार में हिंसा के विरोध में आज चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा बंद का फैसला वापस ले लिया गया है, कलेक्टर और एसपी ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिसके बाद फैसला बदला गया है। बता दे कि चैंबर ऑफ कॉमर्स ने विरोध स्वरुप आज बंद रखने का ऐलान किया था
बता दे कि उग्र प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई । हिंसा के पीछे सरकार ने कांग्रेस की राजनीतिक साजिश बताया और आरोप लगाया था कि कांग्रेस के विधायकों, पूर्व मंत्रियों और नेताओं ने लोगों को भड़काने का काम किया। साथ ही हिंसा करने वालों से नुकसान की वसूली की बात कही थी।
कांग्रेस की जांच समिति घटना स्थल रवाना
प्रदर्शन के दौरान तोड़-फोड़ और आगजनी की घटना की जांच करने कांग्रेस की जांच समिति आज घटना स्थल के लिए रवाना हुई. समिति के सदस्य घटना स्थल से लेकर समाज प्रमुखों और प्रत्यक्षदर्शियों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे