बारिश बनी आफत, निगम और पार्षद की लापरवाही ने बढ़ाई मुश्किलें चुचुहियापारा के लोग परेशान

बारिश बनी आफत, निगम और पार्षद की लापरवाही ने बढ़ाई मुश्किलें  चुचुहियापारा के लोग परेशान

बिलासपुर – शुक्रवार की रात हुई भारी बारिश ने शहर के वार्ड क्रमांक 46, गणेश नगर चुचुहियापारा के निवासियों के लिए आफत बन गई। भारी बारिश के कारण नाले-नालियों का गंदा पानी घरों में घुस गया, जिससे लोगों के घरों में जल भराव हो गया और उनके सारे सामान पानी में तैरते हुए देखे गए।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, रेलवे की जमीन पर नगर निगम द्वारा नाली का निर्माण किया गया था। परंतु महामाया मंदिर समिति ने अवैध तरीके से भवन निर्माण कर दिया, जिससे नाली का पानी निकलने का रास्ता बंद हो गया। इसी वजह से बारिश का पानी रुक कर घरों में भर गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए पहले भी पार्षद इब्राहिम खान से निवेदन किया था, लेकिन उनकी समस्याओं को अनसुना कर दिया गया।

शुक्रवार की रात जब बारिश ने तांडव मचाया तो जोन क्रमांक 06 की कमिश्नर विभा सिंह और वार्ड के पार्षद इब्राहिम खान मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और पाया कि कई घरों में पानी भरा हुआ था और कुछ घरों की दीवारें भी टूट गई थीं। इस दौरान ग्रामीणों ने पार्षद इब्राहिम खान पर नाली की सफाई न कराने का आरोप लगाया और कहा कि यदि समय पर नाली की सफाई हो जाती तो शायद यह समस्या उत्पन्न नहीं होती।

कमिश्नर विभा सिंह ने आश्वासन दिया कि नगर निगम की टीम मोटर पंप की मदद से घरों में भरे पानी को निकालने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए नाली के ऊपर चैंबर बनाकर नियमित सफाई की जाएगी ताकि पानी का प्रवाह बाधित न हो। इसके साथ ही, अवैध निर्माण को हटाने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और अवैध निर्माणों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके। पार्षद इब्राहिम खान ने भी निवासियों को आश्वासन दिया कि वह इस मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे और समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करेंगे।

इस बारिश ने गणेश नगर चुचुहियापारा के निवासियों को गहरे संकट में डाल दिया है। अब देखना होगा कि नगर निगम और स्थानीय प्रशासन मिलकर इस समस्या का कितनी जल्दी और कारगर तरीके से समाधान निकालते हैं।

Rajnish pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *