एंबुलेस सेवा, एनजीओ, तंबाकू नियंत्रण, अंग प्रत्यारोपण जैसे प्रोग्राम में बड़ी अनियमितता की आशंका

एंबुलेस सेवा, एनजीओ, तंबाकू नियंत्रण, अंग प्रत्यारोपण जैसे प्रोग्राम में बड़ी अनियमितता की आशंका


मेडिकल कॉलेज के संविदा डॉक्टर स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में भी डिप्टी डायरेक्टर बन संभाल रहे कई अहम विभाग
कांग्रेस सरकार में विदेश भ्रमण की रही चर्चा, विभाग में लगातार हो रहा विरोध:
रायपुर : पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष निर्मल वर्मा को सरकार ने उपकरण और दवाओं की खरीदी में करोड़ों के भ्रष्टाचार मामले में निलंबित किया। आश्चर्य की बात है कि उसके सहयोगी और विभाग में ही संविदा के तहत कार्य कर रहे एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर कमलेश जैन स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में डिप्टी डायरेक्टर बन लंबे समय से जमे हुए हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर कमलेश जैन के पास स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े 10 महत्वपूर्ण विभाग और कार्यक्रमों की जिम्मेदारी है। इसमें एंबुलेंस सेवाएं, एनजीओ के कार्यक्रम, तंबाकू नियंत्रण, अंग प्रत्यारोपण विभाग जैसे अन्य कार्यक्रम शामिल है। कांग्रेस के करीबी माने जाने वाले डॉक्टर कमलेश को लेकर विभागीय सूत्र बता रहे हैं एंबुलेंस सेवा से लेकर तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से आर्थिक अनियमितता की जा रही है। इसकी अगर जांच हुई तो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार सामने आएगा।
कांग्रेस के करीबी डॉक्टर, कर चुके हैं विदेश यात्रा,
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सूत्रों की मानें तो डॉक्टर कमलेश जैन ने पूर्व की कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य स्वास्थ्य मंत्री के साथ विदेश भ्रमण किया था। एक संविदा डॉक्टर के सरकारी भ्रमण को लेकर भी विभाग में विरोध हुआ था। लेकिन कांग्रेस सरकार के दबाव में सह दिया जाता रहा।

manishankar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *