बस्तर पंडुम में गूंजा शाह का संदेश – मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद लेकर आया हूं, अगले चैत्र नवरात्र तक खत्म हो ‘लाल आतंक’

रायपुर / बस्तर की सांस्कृतिक विरासत और जनजातीय गौरव को विश्व मंच पर पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बस्तर पंडुम के समापन समारोह को संबोधित किया। हजारों की संख्या में जुटे आदिवासियों के बीच उन्होंने नक्सलवाद पर करारा प्रहार किया और क्षेत्र के समग्र विकास का खाका पेश किया।

शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत "मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद लेकर आया हूं कि अगले चैत्र नवरात्र तक लाल आतंक समाप्त हो जाए" जैसे शक्तिशाली शब्दों से की, जिससे लोगों में उत्साह और उम्मीद की लहर दौड़ गई।

गृह मंत्री ने घोषणा की कि बस्तर पंडुम को अब राष्ट्रीय नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा। अगले वर्ष देश के हर आदिवासी जिले से कलाकारों को बस्तर लाया जाएगा। साथ ही, राजधानी में स्थित विदेशी राजदूतों को भी आमंत्रित कर बस्तर की कला-संस्कृति से परिचित कराया जाएगा।

Read More रतनपुर के जलाशयों में कछुओं की मौत का रहस्य गहराया, हाईकोर्ट में आज सुनवाई

इस वर्ष के आयोजन में संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन ने कुल ₹5 करोड़ का आवंटन किया है, जो अब तक का सबसे बड़ा निवेश बताया जा रहा है। पंडुम के माध्यम से स्थानीय लोककला, वेशभूषा, पारंपरिक व्यंजन, वाद्ययंत्र, रीति-रिवाज और भाषाओं को संरक्षण देने का प्रयास किया जा रहा है।

Read More राष्ट्रीय राजमार्गों पर अतिक्रमण और मवेशियों के मामले में हाईकोर्ट सख्त, दो सप्ताह में कार्ययोजना पेश करने के निर्देश 

शाह ने नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हुए कहा, “आप हमारे अपने हैं। लेकिन बस्तर को अब विकास चाहिए।” उन्होंने साफ कहा कि जब तक गांव-गांव नक्सल मुक्त नहीं होंगे, विकास की रफ्तार धीमी रहेगी। प्रदेश सरकार द्वारा घोषित नई योजना के तहत, जो गांव हर नक्सली को सरेंडर कराएगा, उसे नक्सल मुक्त घोषित कर ₹1 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

मंच से प्रदेश के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को आमंत्रित करते हुए शाह ने कहा कि अब तेंदूपत्ता ₹5500 प्रति बोरा की दर से सरकार सीधे खरीदेगी। अब आदिवासियों को किसी दलाल के पास नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा होगी।

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बस्तर को आधुनिक शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, पोषण और बुनियादी ढांचे से जोड़ना चाहती है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि हर घर को सात किलो मुफ्त चावल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।

शाह ने कहा, “बस्तर की बोलियां, गीत-संगीत और परंपराएं भारत की संस्कृति का गहना हैं। हम चाहते हैं कि यहां के युवा विश्व में नाम कमाएं, लेकिन अपनी जड़ों को न भूलें।”

 

Views: 45

More News

संविदा कर्मी होने से मातृत्व अवकाश वेतन से इनकार नहीं कर सकते: हाईकोर्ट का अहम फैसला

Top News

संविदा कर्मी होने से मातृत्व अवकाश वेतन से इनकार नहीं कर सकते: हाईकोर्ट का अहम फैसला

   बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने संविदा कर्मचारियों के हित में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया है कि किसी कर्मचारी...
बिलासपुर  छत्तीसगढ़ 
संविदा कर्मी होने से मातृत्व अवकाश वेतन से इनकार नहीं कर सकते: हाईकोर्ट का अहम फैसला

कांग्रेस पर सीएम साय का तीखा हमला, कहा- 'पहले घर संभालें', इमरजेंसी याद दिला संविधान पर घेरा

   रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी 'न्याय यात्रा' और संविधान को...
बिलासपुर  छत्तीसगढ़ 
कांग्रेस पर सीएम साय का तीखा हमला, कहा- 'पहले घर संभालें', इमरजेंसी याद दिला संविधान पर घेरा

जांजगीर-चांपा जिले में 15 टन फर्नेस में ब्लास्ट,13 मजदूरों पर गिरा खौलता लावा...

जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में प्रकाश इंडस्ट्रीज के स्टील प्लांट में फर्नेस ब्लास्ट हुआ है। 15 टन क्षमता...
राज्य  कानून  बिलासपुर  छत्तीसगढ़ 
जांजगीर-चांपा जिले में 15 टन फर्नेस में ब्लास्ट,13 मजदूरों पर गिरा खौलता लावा...

जांजगीर-चांपा जिले में 15 टन फर्नेस में ब्लास्ट,13 मजदूरों पर गिरा खौलता लावा...

जांजगीर-चांपा//    छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में प्रकाश इंडस्ट्रीज के स्टील प्लांट में फर्नेस ब्लास्ट हुआ है। 15 टन क्षमता     इस...
राज्य  कानून  बिलासपुर  छत्तीसगढ़ 
जांजगीर-चांपा जिले में 15 टन फर्नेस में ब्लास्ट,13 मजदूरों पर गिरा खौलता लावा...

राज्य

Copyright (c) National Jagat Vision - All Rights Reserved
Powered By Vedanta Software
National Jagat Vision