झारखंड शराब घोटाले मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व आईएएस सहित सात के खिलाफ अपराध दर्ज
छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में बड़े पैमाने पर शराब घोटाला होने का आरोप है झारखंड के अफसर की शिकायत पर ईओडब्ल्यू ए ने पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा एपी त्रिपाठी अरविंद सिंह झारखंड को दो अफसर सहित सात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है जांच एजेंसी ने यह अपराध एक सप्ताह पूर्व दर्ज किया है तो ईओडब्ल्यू में झारखंड शराब घोटाले को लेकर जो अपराध दर्ज है उसके मुताबिक दिसंबर 2022 में झारखंड की शराब नीति टेंडर में बदलाव किया गया है नीति में बदलाव करने अनवर ढेबर के घर में बैठक करने का आरोप है बैठक में पूर्व आईएएस टुटेजा तेज अरविंद सिंह तथा एपी त्रिपाठी तथा झारखंड के आबकारी अधिकारियों के शामिल होने की बात सामने आई है नीति में बदलाव करने का उद्देश्य सुमित कंपनी को फायदा दिलाना बताया जा रहा है शराब नीति में बदलाव करने से झारखंड सरकार को करोड रुपए के राजस्व के नुकसान हुआ है