छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले : में बंटी-बबली नाम के दो ठगों ने 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। आरोपियों ने अपने शिकार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) में तहसीलदार के पद पर चयन का झांसा देकर बड़ी रकम वसूली। पीड़ित ने आरोप लगाया कि ठगों ने उसे नौकरी दिलाने का विश्वास दिलाया, लेकिन न तो पैसे वापस किए और न ही नौकरी दिलाई।
पीड़ित ने बताया कि बंटी और बबली ने उसे कई बार बुलाकर पैसे लिए, लेकिन अब उनके फोन भी बंद हैं और उन्होंने घर से भी भाग लिया है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ठगों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और ऐसे फर्जी ठगों से बचने के लिए जागरूकता बढ़ाने का अनुरोध किया है।
इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है, और लोग इस तरह के ठगी से बचने के लिए सलाह मशविरा कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे और लोगों को इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों में तुरंत शिकायत करने की सलाह दी गई है।