कोर्ट रूम में आंखें नम हुई रानू साहू की, बोली जितने केस लगाना है लगा लीजिए मैं स्ट्रांग कर रहे हैं
रायपुर: छत्तीसगढ़ में चर्चित DMF (जिला खनिज न्यास) घोटाले में निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू का दर्द कोर्ट में छलक पड़ा। पूछताछ के दौरान हो रही मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए साहू ने कहा, “मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन मैं स्ट्रॉन्ग हूं।” उनकी यह भावुक प्रतिक्रिया कोर्ट में उस समय आई जब उनसे रोजाना सात घंटे से अधिक समय तक हो रही पूछताछ का जिक्र हुआ।
रानू साहू को छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित DMF घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है, जिसमें उन पर करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप है। उन्होंने कोर्ट में कहा कि उन्हें मानसिक और भावनात्मक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है। हालाँकि, उन्होंने अपनी दृढ़ता जताते हुए कहा, “मैं स्ट्रॉन्ग हूं और इस मुश्किल घड़ी का सामना करूंगी।”
गौरतलब है कि रानू साहू, जो पहले छत्तीसगढ़ के एक महत्वपूर्ण जिले में कलेक्टर थीं, को इस घोटाले के चलते निलंबित कर दिया गया है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा चल रही जांच में उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। उन्हें हर रोज़ सात घंटे तक पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है, जिसको लेकर उन्होंने कोर्ट से राहत की गुहार भी लगाई है।
यह मामला राज्य की राजनीति में भी हलचल मचा चुका है, और अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि आगे की जांच किस दिशा में जाती है। साहू के खिलाफ आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियों का रुख कड़ा है, लेकिन साहू ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
इस घोटाले में अब तक कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत सामने आ चुके हैं, जिनकी पड़ताल जारी है।