रायपुर: रायपुर दक्षिण सीट पर प्रस्तावित उपचुनाव की लड़ाई रोचक होने की उम्मीद है। भाजपा ने नाम के ऐलान में बाजी मारते हुए कांग्रेस से पहले ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी। रायपुर निगम के पूर्व महापौर और दिग्गज भाजपा नेता सुनील सोनी रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे और पूर्व विधायक बृजमोहन अग्रवाल की विरासत को आगे बढ़ाएंगे। वही दूसरी तरफ कांग्रेस अब भी उम्मीदवार के नाम को लेकर संशय की स्थित में नजर आ रही है।
दरअसल आज रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव समिति की अहम बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में पीसीसी के नेताओं ने रायपुर उप चुनाव के लिए भावी उम्मीदवार के नामों पर मंथन किया। गहन चर्चा और परामर्श के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नामों का एक पैनल ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को प्रेषित कर दिया है।
सूत्रों की माने तो इस बार भी कांग्रेस यहाँ से किसी ब्राह्मण नेता को प्रत्याशी बना सकती है। दावा यह भी किया जा रहा है कि जिन मानों का पेनल दिल्ली भेजा गया है उनमें प्रमोद दुबे और आकाश शर्मा का नाम शामिल है। संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस जल्द रायपुर सिटी के लिए उम्मीदवार के नाम का औपचारिक ऐलान कर दे।
बता दें कि, रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 13 नवंबर को वोटिंग है। इस सीट पर नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो रही है। जबकि नामांकन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के नाम वापसी की तारीख 30 अक्टूबर तय की है। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।