बिलासपुर। यदि रसूखदार है तो यकीन मानिये आपका ना तो सिस्टम कुछ बिगाड़ सकता है…अधिकारी भी मुंह खोलकर जोखिम उठाने को तैयार नहीं होगा। फिर चाहे हाईकोर्ट का स्टे ही क्यों ना हो..निगम नोटिस पर नोटिस भेज सकता है..लेकिन कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है । जबकि पता हो कि सामने वाले के साथ पर्दे के पीछे मजबूत लीगल टीम खड़ी है।
दरअसल ऐसा ही कुछ मामला शिव टाकीज चौक स्थित व्हीआईपी कालोनी में हो रहा है।सेलिब्रेशन शादी घर के मालिक ने बिना अनुमति भवन अनुज्ञा के खिलाफ तीन मंजिला मकान की जगह चार मंजिला मकान खड़ा कर दिया। पांचवे का काम शुरू कर दिया है। मजाल क्या है कि निगम…नोटिस भेजने के अलावा कोई ठोस कार्रवाई की ताकत दिखाये। जबकि हाईकोर्ट ने करीब दस महीने पहले निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए यथास्थिति का आदेश दिया है। बावजूद इसके दबंग बिल्डर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बिल्डर की दबंगई और निगम की लाचारगी को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढता ही जा रहा है।
टैगोर चौक स्थित शिव टाकीज के पास व्हीआईपी कालोनी वासियों ने निगम से पिछले एक साल से फरियाद पर फरियाद कर रहे हैं। बावजूद इसके अवैध निर्माण के खिलाफ निगम ठोस कार्रवाई करने से बच रहा है। लेकिन नोटिस पर नोटिस थमा रहा है। निर्माण कार्य रसूखदार का है। इसलिए बुलडोजर चलाना तो दूर…निगम किसी प्रकार की कार्रवाई से भी झिझक रहा है। इसके चलते स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।