देर रात्रि टिकरापारा , गांधी चौक क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक का धावा……अपराधियों में मचा हड़कम्प……..छात्रों को छूटा पसीना……….रजनेश सिंह ने कहा………..सुधर जाओ…….. ये लक्षण कलेक्टर बनने के नहीं
बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह हमेशा की तरह इस बार मंगलवार की देर रात्रि सर्चिंग टीम का पीछा करते टिकरापारा पहुंचे। अधीक्षक के औचक धावा से टिकरापारा समेत पुराना हाईकोर्ट क्षेत्र में हलचल मच गयी। कई अपारधी भागने में कामयाब रहे तो कई को पुलिस ने धर दबोचा। इस दौरान कुछ बदमाश रहम की भीख मांगते भी नजर आए। देर रात्रि चाय ढेला हॉटल गुूमटियों पर पुलिस कप्तान ने ना केवल प्रहार किया। बल्कि मौके पर चाय की चुस्की और गुटखा चबाते प्रतियोगी परीक्षार्थियों को जमकर फटाकारा। उन्होने कहा ऐसे खड़े होने से कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर नहीं बनते। सुधर जाओ वरना परिवार को बिलासपुर बुलाउंगा।
टिकरापारा के बदमाशों में सनसनी
अरब के खलीफा की तरह जिले की जनता और अपराधियों की सुध लेने पुलिस अधीक्षक मंगलवार की देर रात्रि शहर भ्रमण पर निकले। आपरेशन स्ट्रीट टीम का पीछा करते पुलिस कप्तान रजनेश सिंह पहले टिकरापारा पहुंचे..इसके बाद सीधे पुराना हाईकोर्ट क्षेत्र में धावा बोला। चौक चौराहों पर खडे कुछ बदमाश कप्तान को देखते ही नौ दो ग्यारह हो गये। तो कुछ को कप्तान के आदेश पर पुलिस ने बदमाशों को दौड़ा कर दबोचा। इस दौरान कई बदमाश रहम की भीख भी मांगते नजर आए। बावजूद इसके पुलिस ने अपराधियों का जमकर स्वागत किया। कप्तान ने भी हाथ साफ किया। पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध भी दर्ज किया गया।
प्रतियोगी परीक्षार्थियों को नसीहत
पुलिस अधीक्षक विशेष रूप से प्रतिगोगी परिक्षाओं के सेन्टर के रूप में विख्यात दयालबन्द और पुराना हाईकोर्ट पहुंचे। कप्तान के पहुंचते ही उस इलाके में सनसनी फैल गयी। अपराधिक मानसिकता के लोग भागते नजर आए। चाय – पान की दुकान पर चाय की चुस्की और गुटका खाते कई युवाओं को पुलिस कप्तान ने मौके पर जमकर फटाकारा। परिचय भी लिया। कई लड़कियां भी इस दौरान नजर आयी। रजनेश सिंह ने परिचय लेने के साथ गुस्सा जाहिर किया। उन्होने कहा कि चाय पान के ठेले पर गप्प मारने से कोई कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर या एसपी नहीं बन जाता है। बेहतर होगा कि अभी से सुधर जाएं । यदि आज के बाद खुली सड़क में देर रात्रि कोई घूमता नजर आया तो उसे कहां भेजा जाएगा..आप सभी लोग जानते हैं।
इस दौरान रजनेश सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को प्रतियोगी तैयारियों को लेकर हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया। साथ ही फिर कभी देर रात्रि सड़क पर दिखाई नहीं देने की चेतावनी भी दी।
कप्तान की डांट सिर आखों पर
रजनेश सिंह के फटकार के दौरान काफी डरे सहमे नजर आए। बावजूद इसके बच्चों में खुशी भी देखने को मिली। कई छात्रों ने बताया कि हमे किसी पुलिस अधीक्षक को पहली बार इतने नजदीक से देखने का अवसर मिला। उनकी फटकार हमारे बेहतर भविष्य के लिए है। हम अब देर रात्रि कभी भी सड़क पर नजर नहीं आएंगे। उन्होने हमारी परेशानियों को ना केवल सुना बल्कि मदद का भी आश्वासन दिया है। पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर हम लोग बहुत ही खुश है। क्योंकि अब तक हमने बिलासपुर जैसे बड़े जिले के अधिक्षक का नाम सिर्फ अखबारो में पढ़ा और टीवी पर देखा है। लेकिन आज मिलने का अवसर मिला। उनकी डांट हमारे सिर आखों पर ।
पुलिस अधीक्षक को देख अपराधियों को पसीना
पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ रात्रि करीब 12 बजे तक टिकरापारा और आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान दर्जनों बदमाशों को खातिरदारी के साथ सीधे थाना भेजा गया।