Cyber Fraud In Bhilai : अब मोबाइल में कोई ऐप चलाना भी खतरे से खाली नहीं है। दरअसल, छत्तीसगढ़ भिलाई में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक छात्र को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना लिया गया। मेडिकल छात्र दिव्यांश दुबे (उम्र – 20 साल) ने OLX पर एक मिक्सर ग्राइंडर बेचने का विज्ञापन डाला था, लेकिन एक अनजान व्यक्ति ने QR कोड स्कैन करवाकर उसके खाते से 1 लाख 25 हजार 498 रुपए की ठगी कर ली।
मेडिकल का छात्र ऐसे हुआ ठगी का शिकार
पुलिस के अनुसार, ठग ने खुद को नेहरू नगर का निवासी बताया और दावा किया कि वह मर्चेंट अकाउंट होने के कारण यूपीआई से पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकता। उसने दिव्यांश को एक QR कोड भेजा, जिसे स्कैन करने पर पहले 2 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ। इसके बाद ठग ने करीब 12 ट्रांजेक्शन कर छात्र के खाते से कुल 1.25 लाख रुपए निकाल लिए। ठग ने गलत QR (क्यूआर) कोड भेजने का बहाना बनाते हुए दिव्यांश को पैसे वापस करने का झांसा दिया और इस तरह उसे लगातार स्कैन करवाता रहा। अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
पुलगांव थाने के प्रभारी, टीआई पुष्पेन्द्र भट्ट ने राष्ट्रीय जगत विज़न के संवाददाता को बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस साइबर सेल की मदद से ठग की तलाश कर रही है। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि QR कोड स्कैन करने जैसी ऑनलाइन पेमेंट विधियों में अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए। पुलिस ने लोगों को ऐसी धोखाधड़ी से सतर्क रहने की सलाह दी है।