प्यून की मौत के बाद परिजन गांव वालों में आक्रोश,थाने में पहुंचकर जमकर किया बवाल,पुलिस ने छोड़ा आंसू गैस
बलरामपुर : NHM में पदस्थ प्यून की पुलिस कस्टडी मौत के बाद परिजन गांव वालों में आक्रोश,थाने में पहुंचकर जमकर किया बवाल भीड़ द्वारा मुख्य द्वार पर लगे रेलिंग को उखाड़ने के साथ थाने के अंदर पथराव किया गया जिसे की अंदर लगे शीशे भी टूट गए, आखिरकार पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा, पुलिस लगातार परिजनों को समझने की कोशिश करती रही, और भीड़ करने को तैयार नहीं थी।
वही मृतक युवक के पिता शांति राम मंडल का बयान आया सामने, तीन दिन तक युवक और उसके पिता को थाने में बुलाकर किया है मारपीट,पुलिस पर मारपीट करने का लगाया आरोप,मृतक के पिता ने दिखाया पुलिस के द्वारा पीटे जाने के बाद का हाल।
बलरामपुर के कोतवाली थाना में स्वास्थ्यकर्मी की मौत के मामले में थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और आरक्षक अजय यादव को निलंबित कर दिया गया है ।
वहीं कांग्रेस ने 8 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है ।
थाने में पथराव और तोड़फोड़ के बाद SP ने थाना प्रभारी और एक आरक्षक को किया निलंबित, इधर कांग्रेस ने 8 सदस्यीय जांच दल का किया गठन …
घटना के बाद थाने में तोड़फोड़ और पथराव की स्थिति पर मंत्री ने जनता से शांति बनाए रखने और कानून का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने और पीएम रिपोर्ट आने तक संयम बरता जाए। “कोई भी कानून अपने हाथ में न लें, दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इस घटना में एनआरएचएम के तहत चौकीदार के पद पर कार्यरत गुरु चरण मंडल ने थाने के वाशरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद स्थानीय जनता में भारी आक्रोश फैल गया और थाने में तोड़फोड़ की गई। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच पथराव और लाठीचार्ज के कारण स्थिति बेकाबू हो गई थी।
स्वास्थ्यकर्मियों ने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है, जबकि मंडल के परिवार और स्थानीय समाज ने प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल उठाए हैं। इस बीच, प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और तनावपूर्ण इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है।