Jagdalpur Super Specialty Hospital : बस्तर संभाग के लोगों के लिए अच्छी खबर है। डिमरापाल में मेडिकल कॉलेज के सामने 10 मंजिला सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल तैयार हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को इस अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। यहां हार्ट, लिवर से जुड़ी बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर इलाज करेंगे। इसके लिए यहां हाईटेक मशीने इंस्टॉल की जा रही है।
250 बेड का है अस्पताल
जानकारी के अनुसार अस्पताल की क्षमता करीब 250 बेड की है। उद्घाटन के बाद शुरुआत में मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ही यहां अपनी सेवाएं देंगे। इस नए हॉस्पिटल में न्यूरो, लिवर और हार्ट की बीमारियों का इलाज होगा।
इसके लिए यहां स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती जल्द ही की जाएगी। इसके अलावा डॉक्टर, स्टाफ नर्स, वार्डबॉय, टेक्नीशियन, गार्ड समेत अन्य पदों पर भर्ती भी होगी। फिलहाल डॉ. टीकू सिन्हा को इस अस्पताल के संचालन के लिए अधीक्षक बनाया गया है।
100 करोड़ से ज्यादा की मशीनें आईं
जानकारी के अनुसार अस्पताल के इस प्रोजेक्ट पर 235 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें राज्य सरकार 40 प्रतिशत और केंद्र सरकार की तरफ से 60 प्रतिशत की राशि खर्च की गई है। अस्पताल के लिए दस मंजिला इमारत बनाने में 111 करोड़ से ज्यादा का खर्च आया है। वहीं, अस्पताल में लगने वाली आधुनिक मशीनों के लिए 100 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च किए गए हैं।
पांच साल में तैयार हुई बिल्डिंग
अस्पताल के लिए मंजिला इमारत बनने में करीब 5 साल लग गए। भूपेश बघेल सरकार ने भी अस्पताल की बिल्डिंग जल्द तैयार करने के प्रयास किए, लेकिन ऐसा हो न सका।