छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी तांत्रिक क्रिया और पूजा पाठ कराने वाले,के. के. श्रीवास्तव के खिलाफ ED ने पीएमएलए और एफ.ई.ओ.ए के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पहले अग्रिम जमानत याचिका पर हुई सुनवाई पर करोड़ों की ठगी के मामला में, चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने किया तल्ख टिप्पणी की थी …
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार में उनके बहुत ही करीबी रहे और उनके लिए दतिया पितांबरा पीठ से पंडित लाकर पूजा पाठ और तांत्रिक क्रिया कराने के नाम से मशहूर रहे भारतीय नगर बिलासपुर निवासी के. के. श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगे हैं। श्रीवास्तव पर करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप है, जिसमें उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स में काम दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की है। इस प्रकरण में उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई थी।
सुनवाई के दौरान छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीखी टिप्पणी की थी। माननीय चीफ जस्टिस ने कहा था “यह एक बड़े धोखाधड़ी का मामला है। “जो स्पष्ट रूप से इस बात को इंगित करता है कि इसमें बड़ी लेन-देन हुआ है। अदालत ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया था। कोर्ट ने यह भी कहा कि केस डायरी प्राप्त होने के बाद ही मामले की अगली सुनवाई की जाएगा । जिससे इस मामले की पूरी जांच और साक्ष्यों की समीक्षा के बाद ही कोई निर्णय के लिया जाएगा।अब ,के. के. श्रीवास्तव के खिलाफ ED ने पीएमएलए और एफ.ई.ओ.ए के तहत मामला दर्ज किया है।