फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा का विवादों से पुराना नाता है. वो कई बार कंट्रोवर्सी में घिर चुके हैं. एक बार फिर से उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. उनके ऊपर एफआईआर दर्ज हुई है. इस बार मामला आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से जुड़ा हुआ है.
आंध्र प्रदेश पुलिस ने राम गोपाल वर्मा पर सीएम चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने को लेकर मामला दर्ज किया है. उनके ऊपर ये आरोप लगा है कि उन्होंने सीएम नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश की मॉर्फ्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की.
पवन कल्याण की भी गलत तस्वीर शेयर करने का आरोप
जनसेना पार्टी के चीफ, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और टीडीपी के नेताओं की भी गलत तस्वीरें शेयर करने का आरोप राम गोपाल वर्मा पर लगा है. उनके ऊपर प्रकाशम जिले के मद्दिपडु पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है. ये केस उनके ऊपर टीडीपी लीडर रामलिंगम ने दर्ज कराया है.
राम गोपाल वर्मा के खिलाफ रविवार को पुलिस में शिकायत की गई है. शिकायत में ये कहा गया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे को निशाना बनाया. अब देखना होगा कि इस मामले में आगे और क्या कुछ होता है.