राजस्व मंडल में हुई सचिव के पद पर नियुक्ति………जिसको लेकर एक समाचार चला था जिसपर यह कहावत फीट बैठता है अधजल गगरी छलकत जाये………..इस नियुक्ति से शासन की एक भारी लापरवाही भी उजागर हुआ…….. पढ़ें पूरी खबर
रायपुर : बिलासपुर राजस्व मंडल में हुई सचिव की नियुक्ति आपको ज्ञात होगा कि बिलासपुर राजस्व मंडल में सचिव का पद कुछ समय से रिक्त था, जिस पर कुमार लाल चौहान का पदस्थापन आदेश छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया है। आपको ज्ञात होगा की बलौदा बाजार अग्नि कांड में तत्कालीन कलेक्टर कुमार लाल चौहान जिला बलौदा बाजार को निलंबित कर दिया गया था जिसका आदेश 13/ 6 /20 24 को जारी किया गया था । जिनका निलंबन छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा समाप्त करते हुए दिनांक 16 /1/ 20 25 को राज्य शासन ने उन्हें अपर संभागीय आयुक्त बिलासपुर संभाग के पद पर पदस्थ करते हुए , साथ ही अतिरिक्त प्रभार सचिव राजस्व मंडल बिलासपुर का प्रभार सौपा गया है ।
उक्त आदेश पालन करते हुए श्री कुमार लाल चौहान के द्वारा दिनांक 20 /1/25 को राजस्व मंडल में ज्वॉइन कर लिया गया है । हम आपको बता दें कि कल एक समाचार में प्रकाशित किया गया था कि आई ए एस का आदेश जारी हुआ नहीं है और ओ ज्वॉइन के लिए राजस्व मंडल में फोन करके इनोवा कार की मांग कर रहे हैं जो पूर्णतः गलत और भ्रामक है।
पुरी जानकारी के बाद समाचार छापते तो अच्छा होता आधा अधुरा जानकारी के समाचार छाप कर किसी भी अधिकारी की छवि को खराब करना अच्छी बात नहीं है। आपको बता दें कि राजस्व मंडल के पास एक भी शासकीय वाहन नहीं है जितने भी वाहन वहां चल रहे हैं वो भी किराए पर लिया गया है। और वहां मात्र दो ही वाहन चल रहा। और ओ दोनो ही वाहन राजस्व मंडल अध्यक्ष के पास है। राष्ट्रीय जगत विजन ने राजस्व मंडल कार्यालय से इस संबंध में पुछताछ किया तो यह जानकारी प्राप्त हुआ और उनके द्वारा कहा गया कि यहां गाडी ही नहीं है तो देने और मांगने का सवाल ही नहीं उठता। और एक गंभीर बाते भी समाने आई जिसे यह कहा जा सकता है कि मंत्रालय में बैठे अधिकारियों की लापरवाही है जो पद राजस्व मंडल में है ही नहीं उस पद के लिए भी नियुक्त आदेश जारी कर दिया गया है।जिनका इस पर पर आदेश जारी किया गया है ओ आज अपनी ज्वॉइनिंग देने जब राजस्व मंडल कार्यालय गये तो उन्हें बताया गया कि यह पद राजस्व मंडल में है ही नहीं। इस तरह की गलती ऊपर मंत्रालय में बैठे अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। क्या इससे सुशासन की विष्णु देव साय सरकार की किरकिरी या बदनामी नहीं हो रही है। इस पर तत्काल ध्यान देते हुए ऐसे अधिकारीयों पर तत्काल कार्यवाही किया जाना चाहिए। ताकि भविष्य में दुबारा ऐसी ग़लती न हो।