आखिरकार पर्दे के पीछे से सामने आए, दिल्ली से लौटने के बाद रात्रि के 10 बजे सीधे राजभवन पहूंचे देवेन्द्र फडणवीस, राज्यपाल से किया फ्लोर टेस्ट कराने की मांग
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र में मची सियासी खींचतान के बीच पीछे रहने वाली भाजपा अब सामने आकर सक्रिय हो गई है पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करने के बाद मुंबई लौटे हैं।
दिल्ली/मुंबई : महाराष्ट्र में मंगलवार को तेजी से बदले सियासी घटनाक्रम में महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से विचार-विमर्श के बाद मुंबई लौटे फडणवीस ने रात 10 बजे सीधे राजभवन जाकर राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की। राज्यपाल से मिलने के बाद फडणवीस ने राज्य के पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक भी की।
फ्लोर टेस्ट कराने की गुजारिश
राज्यपाल से मुलाकात के बाद फडणवीस ने मीडिया से कहा कि उन्होंने राज्यपाल कोश्यारी को राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर एक पत्र सौंपा है। पत्र में कहा है कि उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली राज्य की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन की सरकार अल्पमत में आ गई है। शिवसेना के 39 विधायक सरकार से अलग हो गए हैं और वे कांग्रेस और राकांपा के साथ नहीं रहना चाहते। इसलिए उन्होंने राज्यपाल कोश्यारी से अनुरोध किया है कि वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहें। परन्तु अलग होने संबंधी कोई भी पत्र उन्होंने राज्य पाल को नहीं सौंपा है।