छत्तीसगढ़ क्राइम के मामले में यूपी बिहार को पछाड़ते हुए निकल गया आगे, दूध लेने निकले युवक का हुआ दिनदहाड़े अपहरण, आरोपियों ने पत्नी को फोन कर मांगी फिरौती, पीड़ित परिवार ने पुलिस से मदद की लगाई गुहार
जांजगीर-चांपा : जांजगीर जिला मुख्यालय के चंदनिया पारा में रहने वाले युवक का कल सुबह अपहरण हो गया। युवक महेंद्र शर्मा की पत्नी के मोबाइल में फोन कर अपहरण करने वालों ने फिरौती की मांग किया है । घटना की रिपोर्ट परिजनों ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाया है ।लेकिन पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।
जांजगीर के चंदनिया पारा में 5 माह पहले कोरबा के जिल्गा गांव से आकर फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले 30 वर्षीय युवक महेंद्र शर्मा कल सुबह दूध लेने के लिए घर से निकाला था, लेकिन दोपहर तक घर वापस नहीं लौटा। इससे उसकी पत्नी ने परिजनों से फोन कर जानकारी चाही और अपनी सास से भी मामले में चर्चा की, लेकिन घर परिवार और दोस्तों से कोई खबर नहीं मिलने पर चिंतित थी।
दोपहर में उसके मोबाइल में फोन आया, जिसमें आरोपियों ने महेंद्र शर्मा की किडनैपिंग की जानकारी दी और पैसे की मांग की। किडनैपिंग की खबर सुनने के बाद महेंद्र की पत्नी ने अपनी सास और परिजनों को मामले की जानकारी दी और कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची।
मां से 9 बजे महेंद्र की हुई थी बात
महेंद्र की अपहरण की सूचना पाकर कोरबा जिल्का गांव से जांजगीर पहुंची उषा शर्मा ने बताया कि उसकी बहू ने फोन पर अपहरण की जानकारी दी. बहू ने बताया कि महेंद्र सुबह से दूध लेने के लिए निकला है और वापस नहीं लौटा है. दोपहर में एक फोन आया था, जिसमें अपहरण कर पैसे की डिमांड करने की जानकारी दी. कोरबा से सीधा कोतवाली थाना पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाने आए हैं.
पुलिस ने मामले में साधी चुप्पी
जिला मुख्यालय से 30 वर्षीय युवक के अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।