टीएस सिंहदेव ने दोबारा सीएम भूपेश बघेल को भेजा इस्तीफ़ा पत्र…
छत्तीसगढ़ 17 जुलाई 2022 रायपुर : छग सरकार के मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज दोबारा सीएम भूपेश बघेल को चिट्ठी भेजी है, जिसमें उन्होंने पंचायत विभाग के प्रभार से खुद को पृथक करने की सूचना दी है। सिंहदेव अंबिकापुर में है, और देर शाम विधायक दल की बैठक में भी नहीं रहेंगे। सिंहदेव ने पंचायत विभाग में मन माफिक फैसले नहीं होने पर नाराजगी जताई थी, और उन्होंने विभाग के प्रभार से मुक्त होने का फैसला लिया।
शनिवार को सिंहदेव के फैसले के बाद राजनीतिक हल्कों में काफी प्रतिक्रिया हुई थी। आज सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि उन्हें अभी तक पत्र नहीं मिला है। मीडिया के माध्यम से इस्तीफे की जानकारी मिली है। पत्र मिलने के बाद देखेंगे कि क्या है मुद्दा उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था की हम दोनों के बीच में ताल मेल है।अगर तालमेल ही रहता तो स्तिफा ही क्यों देते, जनता सब समझती है। उधर छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव पुनिया ने कहा टी एस सिंह देव का स्तिफा मिल चुका है हमने के सी वेणु गोपाल को भेज दिया है सोनिया गांधी को सूचित करने के लिए उसके बाद होगी आगे बातचीत।