दारू का सूर्यकान्त : अनवर
छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों पहले ईडी ने कोयला घोटाले का खुलासा किया था। इस मामले में सूर्यकान्त तिवारी को ईडी ने वसूली सेठ के रूप में चिन्हांकित किया था। कोयला में दलाली 500 करोड़ रुपये की हो पाई थी। टारगेट 1500 करोड़ था। एक संयोग था कि सूर्यकान्त के साथ एक आईएएस अधिकारी था अब शराब घोटाले का खुलासा हुआ है। इसमे भी एक सूर्यकान्त है बस नाम अनवर है। दोनो घोटाले की रूपरेखा एकदम समान है। ये बात अलग है कि अनवर चार गुना ज्यादा पैसा बटोर लिया ईडी ने वीआइपी रोड के एक कमरे से बिना आईडी प्रूफ के रुके अनवर को धर दबोच लिया। प्रेस विज्ञप्ति जारी हुई है वो बिल्कुल भी चौकाने वाली नही है। सारा प्रदेश जानता है कि अनवर किसके लिए काम कर रहा था। शराब के निर्माण से लेकर, बिक्री तक के सारे मामले में ईडी ने हैंडलर बताया है। 800 सरकारी दुकानो से समांतर शराब बिकवाने औऱ आउटसोर्सिंग के आदमियों के जरिये पैसा जमा करवाने से लेकर नकली होलोग्राम बनवाकर 2000 करोड़ रुपये इकट्ठा करने वाला अनवर, राजधानी के महापौर का सगा बड़ा भाई है। कई भाई ईडी के दफ्तर में दिन गुजार रहे है। जब चारो हाथों से पैसे वसूल रहे थे तब शहर के विकास कार्य याद नही आ रहे थे, अब लगातार पूछताछ हो रही है तो परेशान किया जाना बताया जा रहा है।
एक आईएएस अधिकारी के बेटे औऱ एम होटल व्यवसायी को करोड़ो रूपये की राशि देने का व्हाट्सएप चेट ईडी के पास है जिसमे अनवर को अनवर अंकल कहा गया है। अगली प्रेस विज्ञप्ति शीघ्र जारी होगी।
छत्तीसगढ़ सरकार में आबकारी विभाग बस्तर संभाग से कनेक्शन पर चर्चा में है। क्योंकि आबकारी मंत्री बस्तर संभाग के सुकमा जिले से आते हैं और आबकारी सचिव जो पहले पूर्ण रूप से थे बाद में सेवानिवृत्त होने के बाद संविदा में है वह भी बस्तर संभाग के जगदलपुर से आते हैं।
सूत्रों की मानें तो अनवर ढेबर का यह शराब घोटाला रायपुर से जगदलपुर होते हुए कहीं सुकमा तक ना पहुंच जाए।
सुकमा में एक ऐसी चर्चा चल रही है कि महल नुमा जो बंगला बन रहा था उसका काम भी ईडी की सक्रियता के कारण बंद कर दिया गया है, अब यह चर्चा सुकमा में आग की तरफ फैली हुई है।
पार्ट A और पार्ट B में कमीशन के खेल का खुलासा ईडी ने किया है।
ईडी की प्रेस रिलीज में कमीशन और होलोग्राम के खेल की भी है।प्रेस रिलीज में पाॅलिटिकल एक्जीक्यूटिव की ओर इसका संकेत है जिससे छत्तीसगढ के राजनैतिक गलियारों में भी खलबली और बेचैनी बढ़ गई है।वहीं कुछ नौकरशाह भी ईडी की गिरफ्त में जल्द आयेंगे ये प्रेस रिलीज से तय माना जा रहा
साभार इंडियन राइट्स