यश साहू हत्याकांड से कही अपने आप को बचाने के लिए तो सुनील साहू समाज को आगे कर जाती की राजनीति तो नहीं कर रहें हैं?……. दो से तीन मामलों में यश हत्याकांड के मुख्य आरोपी राहुल नामदेव और सुनील साहू संयुक्त आरोपी रहे हैं …….. आखिर ये लोग कांग्रेस के किस स्थानीय नेता के समर्थक हैं? और किस नेता का इन्हें समर्थन प्राप्त है?
बिलासपुर : अभी हाल ही में सिरगिट्टी रोड पर आई ए एस कोचिंग कर रहे लखनपुर निवासी छात्र यश साहू की चक्रभाठा निवासी राहुल नामदेव नामक 19वर्षिय युवक के द्वारा अपने कुछ असमाजिक तत्व साथियों के साथ मिलकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर लाश को गुंबर पेट्रोल पंप से सिरगिट्टी जाने वाली रोड के बीच में फेक दिया गया था। उक्त घटना को लेकर मुख्य आरोपी, राहुल नामदेव,का पूर्व के अपराधों में केश पार्टनर रहे चक्रभाठा निवासी सुनील साहू कही इस अपराध में शामिल तो नहीं है ,
जिससे बचने के लिए वह सामाज को आगे कर जाती की राजनीति कर कही अपने आप को बचाने का प्रयास तो नहीं कर रहा है। वैसे भी मृतक के परिवार वालों के द्वारा कुछ आरोपियों को बचाने का आरोप सिरगिट्टी पुलिस और कुछ स्थानीय कांग्रेस के नेताओ पर लगाया जा रहा है।
यह भी आरोप परिवार वालों के द्वारा लगाया जा रहा है कि मुख्य आरोपी और उसके साथी जो इस हत्या में शामिल हैं ओ कांग्रेस के किस स्थानीय नेता के समर्थक हैं जो उन्हें बचा रहा है उसमें से एक साथी जाती की राजनीति कर रहा बिल्हा युवक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील साहू जो इस हत्या कांड के मुख्य आरोपी राहुल नामदेव के साथ पूर्व में किये गये कई अपराधों में केश पार्टनर रहे हैं दोनों के नाम पर संयुक्त रूप से हिर्री और चक्रभाठा थाना में अपराध दर्ज है । जिससे बचने के लिए कही ये समाज की राजनीति तो नहीं कर है।
जो इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी का साथी है। यह हम नहीं कह रहे हैं उन दोनों का एक साथ फोटो और थानों में दर्ज अपराध और पुर्व अखबार में छपे समाचार कह रहे है। इस तरह से एक अपराधी अपने आप को बचाने इस मामले में साहू समाज की राजनीति करने में लगा हुआ है।