ब्रेकिंग खबर छत्तीसगढ़ में…सत्या पॉवर के ठिकानों के अलावा 3 और कारोबारी के घर और आफिस पर धावा…केन्द्रीय आयकर की टीम ने मारा छापा..…कार्यालय, निवास और फैक्ट्री में कर रही जांच पड़ताल

ब्रेकिंग खबर छत्तीसगढ़ में…सत्या पॉवर के ठिकानों के अलावा 3 और कारोबारी के घर और आफिस पर धावा…केन्द्रीय आयकर की टीम ने मारा छापा..…कार्यालय, निवास और फैक्ट्री में कर रही जांच पड़ताल

ब्रेकिंग खबर छत्तीसगढ़ में…सत्या पॉवर के ठिकानों के अलावा 3 और कारोबारी के घर और आफिस पर धावा…केन्द्रीय आयकर की टीम ने मारा छापा..…कार्यालय, निवास और फैक्ट्री में कर रही जांच पड़ताल


बिलासपुर : केन्द्रीय आयकर की टीम ने आय से अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी समेत मनीलांड्रिंग की शिकायत पर मंगलवार को सत्या पावर के ठिकानों पर धावा बोला है। भारी भरकम टीम के साथ सत्या पावर के ठिकानों पर आयकर की टीम जांच पड़ताल कर रही है। बीस से अधिक गाड़ियों में सवार होकर केन्द्रीय टीम अलसुबह बिलासपुर पहुंची।

एक साथ सत्या पावर के मालिक के घर,कार्यालय और फैक्ट्री में धावा बोला है। प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि मालिकों के सोकर उठने से पहले ही टीम ने ठिकानों पर धावा बोला। संभलने से पहले ही जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। । केन्द्रीय आयकर की टीम ने एक साथ मंगलवार की सुबह सत्या पावर मालिकों के निवास, कार्यालय और फैक्ट्री के अलावा 3 और कारोबारी के घर और आफिस पर धावा बोला है। अल सुबह केन्द्रीय आयकर की टीम बीस से अधिक गाडियों पर सवार होकर एक साथ हंसा विहार स्थित सत्या पावर मालिकों के घर, कार्यालय और रतनपुर स्थित फैक्ट्री पहुंचे । इस दौरान कोई भी सोकर नहीं उठा था


हंसाविहार स्थित सत्या पावर मालिक राम अवतार अग्रवाल, पवन अग्रवाल के घर पहुंचकर टीम ने मालिको को जगाया। उस समय सभी लोग सो रहे थे। साथ ही टीम ने कार्यालय में धावा बोला। खबर लिखते समय यह भी जानकारी मिली कि टीम ने रतनपुर स्थित सत्या पावर के रतनपुर स्थित पावर फैक्ट्री में भी दबिश दिया है।

हम आपको बता दें कि सत्या पावर मालिक का घर हंसा विहार में है। सत्या पावर मालिकों का नाम राम अवतार अग्रवाल और पवन अग्रवाल है। दोनो पर टैक्स चोरी के साथ मनीलांड्रिंग करने का आरोप है। बताते चलें कि सत्या पावर कम्पनी सड़क निर्माण के साथ ही कोल बेनिफिकेशन के अलावा स्टील निर्माण और उर्जा निर्माण का भी काम करता है। करीब दो साल पहले भी आयकर की टीम ने धावा बोला था। संचालकों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साथ ही टैक्स चोरी करने की शिकायत है।


बहरहाल खबर लिखे जाने तक केन्द्रीय आयकर की टीम बन्द कमरे में जांच पड़ताल कर रही है। किसी प्रकार की जानकारी भी नहीं मिल रही है कि मौके से अधिकारियों को क्या कुछ मिला। बहरहाल अधिकारी राम अवतार अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल के निवास समेत कार्यालय और फैक्ट्री में जांज पड़ताल कर रहै हैं। हम आपको बता दें कि चार कारोबारी के यहां चल रही है छापेमारी की कार्यवाही।

राजधानी और बिलासपुर में आयकर ने 4 कारोबारी समूह में छापेमारी शुरू कर दी है। स्टील,कोल कारोबारी, रामअवतार अग्रवाल, रेलवे के ठेकेदार और रायपुर के वंदना ग्रुप में जांच चल रही है। इनमें सत्या पावर बिलासपुर का स्टील और कोल का कारोबार है। सत्या पावर के मालिक रामअवतार अग्रवाल,पवन अग्रवाल श्रीकांत वर्मा मार्ग के हंसा विहार स्थित घर और ऑफिस समेत भरारी (रतनपुर) स्थित प्लांट में दबिश दी है।बिलासपुर में ही जगमल चौक स्थित सुशील झाझड़िया रेलवे ठेकेदार और वंदना ग्लोबल रायपुर शामिल हैं। इन सबके आपस में कारोबारी रिश्ते है। 20 से ज्यादा गाड़ियों में 100 अफसरों की बड़ी टीम जांच कर रही है। टीम में सभी 100 अफसर अन्य राज्यों के हैं।

आय से अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी समेत मनीलॉड्रिंग की शिकायत पर टीम कार्रवाई करने पहुंची है। शुरूआती जानकारी के अनुसार अग्रवाल परिवार के सो कर उठने से पहले ही टीम ने इनके ठिकानों को घेर लिया। इनके संभलने से पहले ही जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। बता दें कि सत्या पावर कम्पनी, सड़क निर्माण के साथ ही कोल बेनिफिकेशन के अलावा स्टील और उर्जा निर्माण का भी काम करता है। करीब दो साल पहले भी आयकर ने रेड किया था।संचालकों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साथ ही टैक्स चोरी करने की शिकायत है। ग्रुप जहां रेड चल रहा है जिसमें सत्या पॉवर बिलासपुर, वंदना ग्लोबल ग्रुप, रायपुर, झाझरिया ग्रुप, बिलासपुर और ईश्वर टीएमटी ग्रुप, रायपुर शामिल है.

Rajnish pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *