राइस मिलर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष और अधिकारी के दुर्ग, महासमुंद, धमतरी, बिलासपुर,खरोरा के ठिकानों पर आईटी का छापा…कवर्धा के निवासी है बलबीर..रायपुर और बिलासपुर मिलरों में मचा हड़कम्प

राइस मिलर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष और अधिकारी के दुर्ग, महासमुंद, धमतरी, बिलासपुर,खरोरा के ठिकानों पर आईटी का छापा…कवर्धा के निवासी है बलबीर..रायपुर और बिलासपुर मिलरों में मचा हड़कम्प

राइस मिलर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष और अधिकारी के दुर्ग, महासमुंद, धमतरी, बिलासपुर,खरोरा के ठिकानों पर आईटी का छापा…कवर्धा के निवासी है बलबीर..रायपुर और बिलासपुर मिलरों में मचा हड़कम्प


बिलासपुर : केन्द्रीय आयकर की टीम का कहर बिलासपुर में दूसरे दिन भी जारी है। केन्द्रीय आयकर की टीम ने बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन बलबीर सलूजा के ठिकाने पर सूरज निकलने से पहले निवास और मिल में एक साथ धावा बोला है। जानकारी देते चलें कि केन्द्रीय आयकर की टीम एक दिन पहले ही बिलापुर में रूकी थी। खबर लिखे जाने तक आईटी की टीम बलबीर सलूजा के यहां व्यापक स्तर पर बन्द कमरे में दस्तावेजों को खंगाल रही है। और पूछताछ को अंजाम दे रही है। आयकर की टीम अल सुबह बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर सलूजा के ठिकाने पर धावा बोला है। जांच टीम से मिली जानकारी के अनुसार बलबीर सलूजा पर जीएसटी और आयकर टैक्स चोरी की शिकायत है।


आयकर की टीम ने सुबह दयालबन्द स्थित बलबीर सलूजा के घर और सीपत में स्थित पंथी-जांजी के दो ठिकानों में धावा बोला है। जानकारी मिल रही है कि पंथी में बलबीर सलूजा का एसडी एग्रो और सलूजा राइस मिल नाम से दो मिल संचालित है। दोनो ही जगह को आयकर की टीम ने घेर लिया है। दोनो ही जगह बन्द कमरे में छानबीन चल रही है।

दयालबन्द निवास पर भी आयकर की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। जानकारी देते चलें कि बलबीर सलूजा मूल रूस से कवर्धा जिला का रहने वाला है। बिलासपुर जिले में राइस मिल का संचालन करता है। हाल फिलहाल कुछ महीने पहले ही चुनाव में बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष बना है। जानकारी के अनुसार अधिकारियों को टैक्स चोरी को लेकर पर्याप्त सबूत सलूजा के खिलाफ मिला है।

राइस मिलर्स और खाद्य विभाग से जुड़े एक अधिकारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम केंद्र की एक जांच एजेंसी ने नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी मनोज सोनी के रायपुर स्थित घर समेत दुर्ग, महासमुंद, बिलासपुर धमतरी और खरोरा में राइस मिलरों के ठिकानों पर दबिश दी. बताया जा रहा है कि राइस मिलर कैलाश दूंगा, अजय बरडिया, रौशन चंद्राकार, पारस चोपड़ा महासमुंद और राजेंद्र और आशीष लुंकड़ धमतरी के यहां भी केंद्रीय एजेंसी की टीम ने छापा मारा है. इस पूरे मामले में जांच अफसर ब्यौरा देने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।अजय बरडिया के यहां केन्द्र एजेंसी की तीसरी बार छापा मार कार्यवाही है। केंद्रीय एजेंसियों को मिली दस्तावेजों का अभी खुलासा नहीं किया है।

Rajnish pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *