सड़क नही बनने पर क्षुब्द होकर आत्महत्या करने पंच चढ़ा टावर पर स्थानीय विधायक रशिम सिंह पर सड़क का काम रोकवाने का लगाया आरोप
बिलासपुर : तखतपुर विकास खंड के ग्राम देवरीखुर्द के वार्ड नं 9के पंच ने विधायक पर वार्ड का सड़क नही बनवाने का आरोप लगाते हुऐ आत्महत्या करने की बात कहते हुऐ मोबाईल टावर पर चढ़ गया जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और टावर के पास ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। आनन फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना संबंधित थाने में दी थाना प्रभारी सहित ग्रामीणों के काफी मान – मनोअल्ल के बाद पंच वापस नीचे उतरा और थाना प्रभारी को अल्टीमेटम देते हुऐ कहा की अगर जल्द ही सड़क नही बनवाई गई तो वो आत्महत्या कर लेगा।
मामला तखतपुर विकासखंड के ग्राम देवरी खुर्द का है यहां का जय शंकर चौबे वार्ड क्रमांक 9 का पंच है वो शुक्रवार की शाम को बिलासपुर – मुंगेली मुख्यमार्ग पर गांव स्थित मोबाईल टावर के ऊपर चढ़ गया और आत्महत्या करने की बात कहने लगा जब ग्रामीणों ने इसका कारण पूछा तो उसने उसके वार्ड सहित गांव में विधायक द्वारा विकास कार्य अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुऐ कहा की वर्तमान में क्षेत्रीय विधायक रश्मि आशीष सिंह ने आठ करोड़ रूपये विकास कार्य के लिये स्वीकृत होने की बात कही थी साथ ही उसके वार्ड में आठ लाख रूपये सड़क निर्माण के लिये स्वीकृत किया था । जिसे बनाने के लिये मार्च में सामग्री भी गांव में पहुंच गया था लेकिन दो दिन बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की बात कहते हुऐ सामग्री और सेटअप को वहा से हटा लिया गया और आज तक वहा सड़क नही बना इसी तरह उसने आरोप लगाया की विधायक द्वारा गांव में कुछ भी विकास कार्य नही कराया गया है । उसके मोहल्ले में ट्रांसफार्मर जलने के कारण तीन दिन से लाइट बंद है सड़क नही बनने,विकास कार्य नही होने के कारण वार्ड सहित गांव के लोग उन्हे आये दिन खरी खोटी सुनाते रहते है वो भी लोगो से वादा करके चुनाव जीते है लेकिन वादा पूरा नहीं होने से उन्हें जनता की बात सुनना पड़ता है । जिससे उन्हें अच्छा नहीं लगता और इसीलिये वो आत्महत्या करना चाहता है जिसके बाद ग्रामीण उसे ऐसा नहीं करने की समझाइश देते रहे इसी बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी तखतपुर को दी तखतपुर थाना प्रभारी सहित ग्रामीणों की काफी समझाइश के बाद युवक वापस नीचे उतरा और जल्द सड़क नही बनने पर फिर से आत्महत्या करने की चेतावनी दिया है।
विधायक को ठहराया जिम्मेदार :- पंच जय शंकर चौबे ने विधायक पर आरोप लगाते हुऐ कहा की विकासकार्य बाधित होने की जिम्मेदार स्थानीय विधायक है क्योंकि उन्ही ने आश्वासन दिया था । वही पंच ने खुद को कांग्रेसी बताते हुऐ कहा की वो कांग्रेस को ही वोट देता है । पर इस सरकार और विधायक के कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है ऐसे में अब उसे कांग्रेस को वोट देने के लिए भविष्य में सोचना पड़ेगा साथ ही पंच ने सरपंच पर भरोसा जताते हुऐ उन्हे कार्य करने प्रयासरत बताया।
पंच ने कहा नही करता नशा:- पंच ने थाना प्रभारी के सामने कहा की वो विकास कार्य नही होने से परेशान है वो शराब नहीं पीता वो सिर्फ पाउच खाता है और गुड़ाखू करता है लोग ये न सोचे की वो नशे में है।
… पंच परमेश्वर की अवधारणा को तखतपुर विधायक तार तार कर रही है कमीशन के चलते पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारो का हनन किया जा रहा है अभी कुछ दिन पहले तखतपुर विकासखंड के पूरे 122 सरपंच इस्तीफा देने पहुंचे थे। विधायक को नैतिकता के आधार पर इस्तिफा दे देना चाहिए।….हर्षिता पांडेय पूर्व अध्यक्ष छ. ग. राज्य महिला आयोग।
स्थानीय विधायक की कुशासन से त्रस्त हो कर पंच परमेस्वर को करना पड़ रहा है आत्म दाह।।