May 19, 2024

फर्जी कलेक्टर का हुआ भांडा फोड़, अपने को बताया शासन का अपर सचिव …………… पढ़ें पुरी समाचार

1 min read

फर्जी कलेक्टर का हुआ भांडा फोड़, अपने को बताया शासन का अपर सचिव …………… पढ़ें पुरी समाचार

जबलपुर : मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है, जिसने खुद को नरसिंहपुर का कलेक्टर होने का दावा किया, साथ ही सोशल मीडिया पर तस्वीर भी जारी कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए व्यक्ति का नाम राहुल गिरि है और वह खुद को आईएएस बताता था। साथ ही, उसने नरसिंहपुर का कलेक्टर होने का दावा करते हुए एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें वह एक कुर्सी पर बैठा है और पीछे नरसिंहपुर कलेक्टर लिखा हुआ है। Also Read – फर्जी पत्र मामला सीआईडी को सौंपा गया, सरकार और विपक्ष के बीच जुबानी जंग पुलिस ने राहुल गिरि को तिलवारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है और उसके मोबाइल फोन से कई ऐसी तस्वीरें बरामद की गई हैं जो उसने एडिट करके तैयार की थी। गोंदिया निवासी राहुल जबलपुर में एक किराए के मकान में रहता है। उसने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर साझा की, उसमें उसने खुद को नरसिंहपुर का कलेक्टर होने के साथ मध्यप्रदेश शासन का अपर सचिव भी बताया है। पुलिस ने राहुल से जब पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह ज्यादा पढ़ा-लिखा तो नहीं है, मगर वह आईएएस बनना चाहता था। इसी शौक को पूरा करने के लिए उसने फोटो एडिट की और खुद को आईएएस बताना शुरू कर दिया। राहुल ने कई नेताओं के साथ वाली अपनी फोटो भी फर्जी तरीके से तैयार की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.