छत्तीसगढ़ मुरूम माफिया ने खोदा मौत का गढ्ढा, 2 बच्चों की गई जान

छत्तीसगढ़ मुरूम माफिया ने खोदा मौत का गढ्ढा, 2 बच्चों की गई जान

छत्तीसगढ़ मुरूम माफिया ने खोदा मौत का गढ्ढा, 2 बच्चों की गई जान

बिलासपुर: बिलासपुर में अवैध उत्खनन से मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। रविवार को मुरूम की अवैध खुदाई से बने तालाब में शाम को दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। राजकिशोर नगर के अटल आवास में रहने वाले रवि बाचेकर का 13 वर्षीय बेटा अभिषेक रविवार को अपने रिश्तेदार के घर श्याम नगर लिंगियाडीह आया था। यहां से वह दिलीप अहिरवार के बेटे ईशान (12) के साथ घूमने के लिए निकल गया। घूमते हुए दोनों बच्चे बहतराई-बिजौर रोड पहुंच गए। इस दौरान दोनों बच्चे मुरूम खदान के गड्‌ढे से बने तालाब में नहाने के लिए उतर गए। गहराई ज्यादा होने के कारण दोनों बच्चे डूब गए। 17 जुलाई को भी अरपा नदी में अवैध रेत खुदाई की वजह से तीन बच्चियों की मौत हो गई हो गई थी, जिसकी अब तक जांच चल रही है। मृत बच्चियों के परिजन और ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि बेलतरा के पूर्व प्रत्याशी,कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू और उनके रिश्तेदार नदी से लगातार रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। अवैध उत्खनन से बने गड्‌ढे में डूबकर लोगों की जान जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने अधिकारियों से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। अफसरों ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया था। हाईकोर्ट ने भी इस केस को संज्ञान में लेकर सुनवाई शुरू की है। इसके बाद भी अब तक इस मामले में कांग्रेस नेता के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है।या तो गांव वालों के कहने और ब्यान पर शासन को भरोसा नहीं है या फिर शासन कांग्रेस नेता को बचा रही है। कहीं यह घटना आगामी चुनाव में कांग्रेस को भारी न पड़ जाए।

Rajnish pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *