खरीदी में फर्जीवाड़ा बेमेतरा कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और कमिश्नर रायपुर यशवंत कुमार फसे
बिलासपुर : लुक छिप के डीएमएफ नकी खीर खाने वाले दो आईएएस फस गए है सरकार ने दोनो आईएएस के खिलाफ जांच शुरू कर दी है ।कमिश्नर रायपुर यशवंत कुमार ने कृषि कृषि संचालक रहने के दौरान कृषि उपकरणों की लुक छिप कर मलाई खाई सरकार ने मलाई खाने के बाद आई ए एस यशवंत कुमार को पकड़ लिया है, इसलिए कृषि संचालक के पद से हटा भी दिया ,प्रदेश के दो सौ करोड़ रुपये में जमकर भ्रष्टाचार किया । आईएएस यशवंत कुमार ने कृषि यंत्रों की मनमानी खरीदी कि बोर अपने चहेतों को कृषि विभाग की खीर बाट कर खुद भी चट करने के अरोपों की सरकार जांच कर रही है ।
ऐसे ही जांजगीर चांपा के कलेक्टर रहे जो अब वर्तमान में बेमेतरा के कलेक्टर है जितेंद्र शुक्ला पर भी डीएमएफ की राशि को रेवड़ी की तरह बाटने का आरोप है ।सरकार इसकी भी जांच करवा रही है ।इस मामले में विभगीय अधिकारी भी निपटेंगे ,मामला विधानसभा में भी उठा है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोषी अफसरों के खिलाफ कार्यवाही करने की घोषणा किया है। बिना दर निर्धारण के खुले बाजार से अपने चहेतों से सामना खरीद लिया सीएसआईडीसी और जेम्स से बिना रेट लिए जमकर खरीदी में भ्रष्टाचार कर ली गई ।चुकी दोनो अफसरों के कारण मुख्यमंत्री को विधानसभा सभा मे जवाब देना पड़ा इनके कारनामे के कारण सदन में सरकार की छवि पर असर पड़ा इसलिए अब मामले की जांच शुरू हो गई है । धीरे धीरे अन्य जिलों की बारी आने वाली
पुरा मामला क्या है
बिना रेट कॉन्ट्रेक्ट 200 करोड़ का कृषि उपकरण ख़रीदा !
गड़बड़ी के बाद दो आईएएस राज्य सरकार के राडार में है। एक अफसर है यशवंत कुमार जिन्होंने कृषि संचालक रहते करीब 200 करोड़ रुपये से कृषि यंत्र ख़रीदा। वही दूसरे है जीतेन्द्र शुक्ला जिन्होंने ट्रांसफर के बाद भी अंतिम दिनों में करीब 30 करोड रुपये के भुगतान की मंजूर दिया था। जीतेन्द्र शुक्ला जांजगीर कलेक्टर रहने के दौरान डीएमएफ फंड से आत्मानंद स्कूल के फर्नीचर सहित अन्य खरीदी को मंजूरी दी। तबादले आदेश होने के बाद भी आनन फानन में सप्लायर को करीब 9 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
आईएएस जीतेन्द्र शुक्ला और यशवंत कुमार
इस मामले की गूंज विधानसभा में थी। अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने इस मामले को उठाया जिस पर मुख्यमंत्री को बयान देना पड़ा था। वही यशवंत कुमार ने संचालक कृषि रहते डीएमएफ फंड से निम्नस्तर का कृषि उपकरण ख़रीदा, प्रदेश भर में बिना रेट कांट्रेक्ट के करीब 200 करोड़ रुपये से खरीदी हुई। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंची थी जिसके बाद यशवंत कुमार को हटा दिया गया है। दोनों ही अफसर सरकार की राडार में है विश्वस्त सूत्रों के अनुसार दोनों की जाँच करा सकती है। जीतेन्द्र शुक्ला वर्तमान बेमेतरा कलेक्टर है। यशवंत कुमार वही अफसर है जिन्होंने बेमेतरा जिले में अपने परिजनों के नाम करोडो का जमीन ख़रीदा है।