अवैध कब्जा और नशेड़ियों को दे रहा था पनाह, फरार कांग्रेस नेता पर हुई कार्यवाही

अवैध कब्जा और नशेड़ियों को दे रहा था पनाह, फरार कांग्रेस नेता पर हुई कार्यवाही

  छत्तीसगढ़ :  बिलासपुर में फरार चल रहे कांग्रेस नेता तय्यब हुसैन ने नगर निगम की दुकान पर अवैध कब्जा कल लिया था, जिसको कैरम क्लब और नशेड़ियों का अड्‌डा बना दिया  था। नगर निगम ने दुकान को तैय्यब के कब्जे से  मुक्त कराया है। निगम ने दुकान को फिजिकल कल्चरल सोसायटी को सौंप दिया है। इसके साथ ही तीन दुकानों का किराया नहीं देने पर निगम ने सील कर दिया है। नगर निगम ने राजा रघुराज सिंह स्टेडियम के पीछे की तरफ इमली पारा रोड में दुकानों का निर्माण कराया था। इन दुकानों को को स्टेडियम को संचालित करने वाली फिजिकल कल्चरल सोसायटी को सौंपा गया था, जिन्हें साल 2011 में नीलाम कर बेचा गया था। इनमें से एक दुकान पर बिना अनुमति और खरीदी के कांग्रेस नेता तय्यब हुसैन ने कब्जा कर लिया था, जिसके बाद से यहां कैरम क्लब संचालित किया जा रहा था। यहां देर रात तक असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता था। निगम कमिश्नर अमित कुमार बताया कि मंगलवार को नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त दुकान को अवैध कब्जे से मुक्त कराया और सामान को जब्त कर लिया है।

Previous post

बिजौर और मोपका की सरकारी जमीनों का बंदरबांट करने वाले पटवारी के विरुद्ध राजस्व मंत्री के आदेश पर शिकायतों की जांच के लिए कलेक्टर ने किया उच्च स्तरीय समिति गठित,पूर्व जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की सिफारिश

Next post

सिम्स के फर्जी बुंदेला सिक्योरिटी एजेंसी के खिलाफ अपराध हुआ दर्ज ……. ए . सी से कॉपर वायर चोरी का मामला……. डीन की लापरवाही बुंदेला सिक्योरिटी एजेंसी के पास नहीं है पसारा लाइसेंस

Post Comment

You May Have Missed