सिम्स के फर्जी बुंदेला सिक्योरिटी एजेंसी के खिलाफ अपराध हुआ दर्ज ……. ए . सी से कॉपर वायर चोरी का मामला……. डीन की लापरवाही बुंदेला सिक्योरिटी एजेंसी के पास नहीं है पसारा लाइसेंस

सिम्स के फर्जी बुंदेला सिक्योरिटी एजेंसी के खिलाफ अपराध हुआ दर्ज ……. ए . सी से कॉपर वायर चोरी का मामला……. डीन की लापरवाही बुंदेला सिक्योरिटी एजेंसी के पास नहीं है पसारा लाइसेंस

बिलासपुर : लंबे समय से सिम्स के सुरक्षा व्यवस्था को नियंत्रित करने वाले बुंदेला सिक्योरिटी एजेंसी के स्टाफ पर मेडिकल कॉलेज में लगे एसी के आउटर से कॉपर वायर चोरी का मामला प्रकाश में आया है। मामला कलेक्टर अवनीश शरण के पास भी पहुंचा उन्होंने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सिम्स प्रशासन से जवाब मांगा सिम्स प्रशासन इस चोरी के लिए वहा वर्तमान में कार्यरत बुंदेला सिक्योरिटी एजेंसी को जिम्मेदार मानते हुए कलेक्टर अवनीश शरण को रिपोर्ट पेश की। उन्होंने अभिलंब ही बुंदेला सिक्योरिटी एजेंसी के खिलाफ अपराध दर्ज करने का निर्देश दिये है। कुछ दिन पहले कलेक्टर अवनीश शरण ने खुद सिम्स का निरीक्षण किया और मरीजों से वहां की व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा किया। परंतु महत्वपूर्ण बात यह है कि हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद भी सिम्स की व्यवस्था सुधारने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के डीन को अच्छी तरह से पता है कि उनके यहां जो सिक्योरिटी एजेंसी संचालित हो रही है उसके पास शासन से जारी पसारा लाइसेंस नहीं है। इसके बावजूद अब तक इस एजेंसी को करोड़ों रुपए का भुगतान किया जा चुका है। बुंदेला सिक्योरिटी एजेंसी का मालिक अपने स्टाफ का भी जबरदस्त शोषण कर रहा है। सिम्स प्रशासन से एक-एक स्टाफ के पीछे शासन से मान्यता प्राप्त दर से वेतन लेता है परंतु अपने स्टाफ को बहुत कम भुगतान करता है। सिम्स प्रशासन ने कभी भी इस बात की जांच नहीं किया। मामला चोरी का है और अब हर एंगल पर बुंदेला सिक्योरिटी एजेंसी की जांच होगी ।

Previous post

अवैध कब्जा और नशेड़ियों को दे रहा था पनाह, फरार कांग्रेस नेता पर हुई कार्यवाही

Next post

शहर के बड़े होटल में सजी थी जुए की महफिल, पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए 7 जुआरियों को पकड़ा, नगदी रकम व ताशपत्ती बरामद

Post Comment

You May Have Missed