पहली ही बारिश में गिरी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की बाउंड्री वॉल, पीएम मोदी ने 6 महीने पहले ही किया था इसका उद्घाटन.
उत्तर प्रदेश : में शनिवार रात झमाझम बारिश होने से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की करीब 20 मीटर लंबी बाउंड्री वॉल ढह गई
राष्ट्रीय जगत विजन: उत्तर प्रदेश में प्री मानसून की एंट्री हो चुकी है। शनिवार की रात रामनगरी अयोध्या में झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की करीब 20 मीटर लंबी बाउंड्री वॉल भरभरा कर गिर गई। इतना ही नहीं बारिश होने से कई घरों और मंदिरों में सीवर का भी पानी घुस गया। इसके बाद दीवार की निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होने लगा है।
बता दें कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निर्माण RITES ने किया है। पहली बारिश में बाउंड्री वॉल के गिरने के बाद स्टेशन पर हुआ अन्य निर्माण कार्य के गुणवत्ता भी शक के दायरे में आ गया है। लोग अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और पुरे कार्य की गुणवत्ता की जांच की मांग कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने 6 महीने पहले ही किया था उद्घाटन
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का काम रामायण सर्किट प्रोजेक्ट के तहत पूरा हुआ है। रामायण सर्किट केंद्र सरकार का एक ऐसा ही प्रोजेक्ट है, जिसका उद्देश्य अयोध्या से रेल, रोड और एयर कनेक्टिविटी को मजबूती देना है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया था। लेकिन स्टेशन की बाउंड्री वाल महज चार महीने बाद ही गिर गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, रात में हुई बारिश के दौरान दीवार के पास पानी इकट्ठा होते ही गिर गई। स्टेशन की बाउंड्री वॉल लगभग 20 मीटर तक गिर गई।