छत्तीसगढ़ में एक IFS अधिकारी की तस्वीर आखिर क्यों है चर्चा में इस दावे के साथ किया जा रहा है यह तस्वीर वायर

छत्तीसगढ़ में एक IFS अधिकारी की तस्वीर आखिर क्यों है चर्चा में इस दावे के साथ किया जा रहा है यह तस्वीर वायर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में IFS अधिकारी की एक तस्वीर चर्चा में है। फोटो को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि अफसर ने तिरंगे का अपमान किया है। तस्वीर में रायपुर के मुख्य वन संरक्षक CCF राजू आगासमणि दिखाई दे रहे हैं। उनका एक पैर तिरंगे उस चबूतरे पर है जहां फूल चढ़ाए गए हैं। जहां महात्मा गांधी और भारत माता की तस्वीर रखी गई है। अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। तस्वीर सामने आई तो CCF को लोग ट्रोल करने लगे। रायपुर हाई कोर्ट के वकील रह चुके कनक तिवारी और एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव हनी परमीत बग्गा ने तस्वीर को पोस्ट किया।

https://x.com/Honeybagga_cg/status/1824118022455558594?t=xmwfTiG9G8HnJ5O2Ael43Q&s=08

रायपुर के मुख्य संरक्षक दफ्तर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मुख्य वन संरक्षक राजू आगासमणि ने तिरंगा झंडा फहराया। कार्यालय के कर्मचारियों के साथ यहां राष्ट्रगान भी गाया गया। इसी कार्यक्रम में यह तस्वीर वायरल है। हालांकि, इस कार्यक्रम की कुछ ऐसी तस्वीरें भी मिली हैं, जिसमें जूते उतारकर IFS अफसर फूल चढ़ाते दिख रहे हैं। खबर है कि किसी विभागीय कर्मचारी ने ही इस तस्वीर को क्लिक किया था और वायरल कर दिया। वायरल तस्वीर को लेकर CCF राजू आगासमणि ने कहा कि हमने बहुत ही प्यार से स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मनाया। किसी एंगल से पता नहीं किसने वह फोटो क्लिक कर ली और पता नहीं कैसे वायरल हो गई। गलत चीज जल्दी वायरल कर दी जाती है।

Rajnish pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *