युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चयन प्रक्रिया शुरू उम्मीदवारों के लिए गए साक्षात्कार
दिल्ली : युवा कॉंग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की चयन प्रक्रिया आरंभ हुई , दिल्ली 10 जनपद कार्यालय में राहुल गांधी ने देश के 1 दर्जन नेताओं के इंटरव्यू किया गया। 7 से 10 दिन कर अंदर इस नामो में से किसी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपी जाएगी..
छत्तीसगढ़ से मोहम्मद शाहिद (राष्ट्रीय वरिष्ठ सचिव) और शशि सिंह (राष्ट्रीय सचिव) इंटरव्यू में शामिल हुए..
मोहम्मद शाहिद भिलाई से आते है वहीँ शशि सिंह सरगुजा से जुड़ी हुए है
वही अन्य राज्यों के कुछ नेताओं को भी इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था ,
हरियाणा से विनीत कम्बोज,
उत्तरप्रदेश से शेष नारायण, ओझा,
राजस्थान से अभिमन्यु पुनिया,
मध्यप्रदेश से मीतन्द्रा सिंह,
सागरिका राव
(कर्नाटक)
सुरभि द्विवेदी
(मुंबई)
बुद्धी राजा
(हरियाणा)
K .राहुल
(केरला )
गरीब दास
(बिहार)