रेत का अवैध परिवहन…देर रात पुलिस कार्यवाही में तीन हाइवा समेत चार वाहन बरामद…मामला माइनिंग विभाग के हवाले
बिलासपुर : कोनी पुलिस ने अभियान चलाकर रेत का अवैध परिवहन और उत्खनन करने वालों पर प्रहार किया है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम ने रेत भरे तीन हाइवा समेत एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। गाड़ियों को बरामदगी के बाद पुलिस ने टीम माइनिंग विभाग के हवाले कर कर दिया है।
कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाकर रेत से भरे वाहनों को बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि बीती रात्रि कोनी थाना पुलिस ने कछार, निरतू, घुटकू स्थित रेत घाट का निरीक्षण किया। मौके पर अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते 3 हाईवा क्रमांक CG 10 C 7484, ) CG 10 AV 9504 और CG 04 LM 6287 को पकड़ा ।
इस दौरान पुलिस टीम ने रेत परिवहन करते ट्रेक्टर क्रमांक CG10 BT 3576 को अपने कब्जे में लिया। दस्तावेज पेश नहीं किये जाने पर सभी वाहनों को थाना कोनी में रखा गया है। चारों वाहनों को विधिवत कार्रवाई के बाद माइनिंग विभाग के हवाले किया गया है। सभी के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई
Leave a comment