April 26, 2024

E D की कार्यवाही से बड़े लोग हुए गायब,अब छूटभईया कोयला चोरों से चल  रहा है काम?

1 min read


E D की कार्यवाही से बड़े लोग हुए गायब,अब छूटभईया कोयला चोरों से चल रहा है काम?

कोयले के अवैध कारोबार में सरकार यू ही बदनाम नही है,धुआं उठ रहा है मतलब आग बराबर लगी हुई है?

रतनपुर रोड के कोल डिपो में होता है अवैध कोयले का भंडारण?

अधिकारियों,पुलिस को कोयले के खेल की है सब जानकारी लेकिन कार्यवाही नही करने का आदेश?

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में ईडी का इतना खोफ हो गया है कि सरकार से जुड़े कार्यों को करने वाले लोग एवम बड़े उद्योगपतियों की इस समय नींद हराम हो रखी हुई है कि कही अब उनके पास तो ईडी का बुलावा मतलब नोटिस न आ जाए ,सरकार के नुमाइंदों से या तो दूरी बना ली या अभी सरेंडर की मुंद्रा में ठंडे पड़े हुए हैं या अब वो सामने नही आकर ऐसे लोगो से काम करा रहे जिससे उन पर कोई आंच नही आए ऐसा हम इसलिए अंदेशा लगा रहे है कि कोयले का छत्तीसगढ़ में अवैध कारोबार बहुत बड़ा है जिसको रोकने में सभी सरकार असफल रही हैं या उन्ही की मर्जी से चलता रहा है? लेकिन ईडी की कार्यवाही से छत्तीसगढ़ में अवैध कारोबार करने वालो पर हड़कंप मच गया वो चाहे कोयला का कारोबार करने वाले हो या शराब का अवैध कारोबार करने वाले सब पर ईडी की कार्यवाही जारी है जिससे इन कार्यों में स्नलिप्त बड़े लोग, उद्योगपति पूरी तरह से ठंडे पड़े हुए हैं या कह सकते ही ईडी के शिकंजे में फंस चुके है।

अभी भी कोयले का अवैध कारोबार हो रहा है लेकिन अब आका नही उनके नुमाइंदे छोटे कोयला चोर के माध्यम से?:-

अब भी कोयले का अवैध कारोबार जारी है बस अब फर्क यह है कि बड़े लोग गायब है या पीछे से संचालन कर रहे है सामने मे उसे छूटभईया चोरों के द्वारा संचालन कराया जा रहा है जिससे कोयले का अवैध कारोबार इस समय धडल्ले से चल रहा है ऐसा इसलिए कह सकते है या सुनाई दे रहा है दबी जुबान में अधिकारी,पुलिस को कार्यवाही करने की मनाही है (इस बात की राष्ट्रीय जगत विजन पुष्टि नही कर रहा है) लेकिन रात के अंधेरे में रतनपुर के रोड किनारे के कोल डिपो में देखा जा सकता है, कार्यवाही के नाम पर खनिज,पुलिस विभाग की जीरो कार्यवाही, मतलब कार्य जोरो से चल रहा है और इसका संचालन छोटे कोयला चोर कर रहे है उन्हे ऊपर वालो का आशीर्वाद प्राप्त है अब देखना ये हैं कि ईडी की निगाहे इन पर कब पड़ती है और यदि पड़ गई तो इनके आका भी उनकी पकड़ में आ सकते है और वो अधिकारी,कर्मचारी भी जिनके रहमोंकरम पर कोयले का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.