राजस्थान में एक बार फिर से घमासान हुआ शुरू: एक या दो दिन की बात कही थी, महीना बीता, अब ऐक्शन लो; पायलट कैंप ने हाईकमान पर बनाया दबाव
जयपुर/नई दिल्ली। Rajasthan Congress: राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के दौरान राजस्थान कांग्रेस में शांति के बाद फिर से तूफान उठता दिख रहा है। सचिन पायलट खेमे ने एक बार फिर से मोर्चा संभाल लिया है और अशोक गहलोत समर्थक विधायकों पर ऐक्शन लेने की मांग किया है।
Rajasthan Congress: एक तरफ सचिन पायलट ने अशोक गहलोत गुट की बगावत याद दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को माफी मांगनी पड़ गई थी तो उनके समर्थक राजेंद्र गुढ़ा ने जल्दी सीएम बदलने की मांग दोहराई है।
Rajasthan Congress: उन्होंने कहा कि केसी वेणुगोपाल ने एक या दो दिन में सीएम को लेकर फैसले की बात कही थी, लेकिन एक महीना हो गया है। अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया जो गलत है।