कई छात्राओं ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का लगाया आरोप, प्रोफेसर पर गिरी गाज व्हाट्सएप चैट आया सामने
जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में मनीराम बांगड़ मेमोरियल इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर पुलकित गुप्ता पर छात्राओं ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। इस दौरान कॉलेज की 38 छात्राओं ने कुलपति को शिकायत दी है। शिकायत पर कुलपति अजय कुमार शर्मा ने आरोपी प्रोफेसर सस्पेंड कर दिया है। आरोपी प्रोफेसर का एक पुराना कथित चैट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान जांच कमेटी को बयान देने आई छात्राओं को प्रोफेसर ने धमकाया। आर्किटेक्चर विभाग के प्रोफेसर पुलकित गुप्ता पर एक छात्रा ने 5 दिन पहले छेड़छाड़ करने और सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए एक चिट्ठी लिखकर शिकायत की थी। इसमें छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस मामले की जानकारी पर यूनिवर्सिटी ने जांच कमेटी गठित की। इस बीच यूनिवर्सिटी की 38 छात्राओं ने कुलपति को प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की। जिस पर जांच कमेटी गठित कर दी गई हैं। Also Read – रीवा के एक शादी समारोह पर दोस्त ने ही एक दोस्त पर चला दी गोली प्रोफेसर पुलकित गुप्ता पहले भी विवादों में रह चुके हैं। इसको लेकर एक छात्रा के साथ उनका व्हाट्सएप चैट सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रोफेसर ने छात्रा को घर बुलाने, डांस फ्लोर पर आकर डांस करने सहित अभद्र मैसेज किया। इसको अलावा 2015 बैच की छात्रों ने भी प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की है। प्रोफेसर पुलकित गुप्ता के खिलाफ छात्राओं की शिकायत पर यूनिवर्सिटी ने जांच कमेटी गठित की। इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि जांच कमेटी ने उन्हें बयान के लिए बुलाया। लेकिन इस दौरान आरोपी प्रोफेसर ने उनके बयान के लिए जाने के दौरान छात्राओं को रोककर धमकाया। इसको लेकर कुलपति को शिकायत भी की है। इसमें छात्राओं ने बताया कि, उन्हें डर है कि प्रोफेसर उन्हें एग्जाम में बेक लगा देगा। बता दें कि 4 साल पहले भी आरोपी प्रोफेसर ने एक वाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिए थे। इसके अलावा प्रोफेसर पर एक टीचर के साथ भी दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लग चुका है।