पुलिस और न्यायालय को खरीद कर जेब में रखने वाले जमीन दलाल दूसरे की जमीन हथियाने नाबालिग और उसकी मां का अपहरण कर मारपीट करने और मां बहन की गाली देते हुए, धमकी देने के गंभीर अपराध के आरोपी को कोर्ट से आसानी से कैसे मिल गई जमानत? आखिर पुलिस से कहां हो गई चूक? पुलिस अब जमानत का विरोध करने कोर्ट में करेगी आवेदन !……नोट की गद्दी फेकने से पुलिस मेरे पास कुत्ते की तरह दौड कर आता है यह कहना है जमीन दलाल का

पुलिस और न्यायालय को खरीद कर जेब में रखने वाले जमीन दलाल दूसरे की जमीन हथियाने नाबालिग और उसकी मां का अपहरण कर मारपीट करने और मां बहन की गाली देते हुए, धमकी देने के गंभीर अपराध के आरोपी को कोर्ट से आसानी से कैसे मिल गई जमानत? आखिर पुलिस से कहां हो गई चूक? पुलिस अब जमानत का विरोध करने कोर्ट में करेगी आवेदन !……नोट की गद्दी फेकने से पुलिस मेरे पास कुत्ते की तरह दौड कर आता है यह कहना है जमीन दलाल का

पुलिस और न्यायालय को खरीद कर जेब में रखने वाले जमीन दलाल दूसरे की जमीन हथियाने नाबालिग और उसकी मां का अपहरण कर मारपीट करने और मां बहन की गाली देते हुए, धमकी देने के गंभीर अपराध के आरोपी को कोर्ट से आसानी से कैसे मिल गई जमानत? आखिर पुलिस से कहां हो गई चूक? पुलिस अब जमानत का विरोध करने कोर्ट में करेगी आवेदन !……नोट की गद्दी फेकने से पुलिस मेरे पास कुत्ते की तरह दौड कर आता है यह कहना है जमीन दलाल क



बिलासपुर : पुलिस और न्यायालय को खरिद कर जेब में रखने वाले गंभीर अपराधो में गिरफ्तार हुए आरोपियों को भी अब न्यायालय से जमानत आसानी से मिलने लगा है उसका उदाहरण जमीन कारोबारी नरेंद्र मोटवानी है।संभव है जमानत आवेदन पर पुलिस और लोक अभियोजक पुख्ता ढंग से कोर्ट में शासन का पक्ष नही रख पाए हो और कोर्ट के पास जमानत का आवेदन स्वीकार करने के अलावा कोई चारा नहीं रहा हो ।कोर्ट सबूतों और साक्ष्य के आधार पर अपना निर्णय देता है ।शायद मोटवानी के मामले में भी ऐसा ही कुछ हो ।अब पुलिस द्वारा कहा जा रहा कि जमानत का विरोध किया जायेगा और कोर्ट में आवेदन लगाया जाएगा।यदि इसी तरह कोर्ट से जमानत हासिल किया जाता रहा तो गंभीर अपराधी भी पुलिस की कार्यवाही से नही डरेंगे।

अब पता चला है कि जमीन हथियाने के लिये एक नाबालिग और उसकी माँ का अपहरण कर धमकाने और मारपीट कर मां बहन की गाली देने वाले नरेंद्र मोटवानी की जमानत का पुलिस कोर्ट में विरोध करेगी। भूमाफिया नरेंद्र मोटवानी की पहले भी कई शिकायत थाने में है लेकिन उस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई । पुलिस नरेंद्र मोटवानी का रिकॉर्ड खंगाल रही है उसके बाद उसके खिलाफ जांच शुरू होगी ।नरेद्र मोटवानी को आगे करके उसके पीछे लगे लोगो का रिकॉर्ड पुलिस के पास पहुंच गया है । नरेंद्र मोटवानी के कंधे पर बंदूक रखकर उसे जमीन खरीद फरोख्त के उल्टे सीधे मामले में फंसाने और उसे अपराधी बनाने में कौन कौन शामिल है ,इसकी पूरी जानकारी पुलिस के पास हो ऐसी उम्मीद तो किया जा सकता है ।इन अपराधी तत्वों को किसका किसका संरक्षण मिलता रहा यह भी पुलिस के आला अधिकारियों को पता होना चाहिए ।

आई जी रतन लाल डाँगी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए फिर मेडिकल कराने की मांग अदालत से करने के निर्देश दिए है ,इसके लिए भी अलग से आवेदन पुलिस कोर्ट में लगाएगी। शहर में ज़मीन के मामलो में बढ़ते दहशतगर्दी और लोगो के जानमाल की सुरक्षा की दृष्टि से आई जी डाँगी ने ये निर्देश दिए है।भूमाफिया द्वारा गुंडे बदमाशों के साथ खुले आम जमीन के लिए अपहरण कर मारपीट करने से शहर में शान्ति भी भंग हो रही है। , कार्यवाही नही होने से अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे,इसलिए पुलिस एहतियातन कार्यवाही कर रही है ।अपराधी खुले में घूमेंगे तो आम आदमी खास कर नाबालिग का परिवार अपने आप को असुरक्षित महसूस करेगा। इसलिए पुलिस न्यायालय से जनहित में नरेंद्र मोटवानी को जमानत निरस्त करने की अपील माननीय न्यायालय से करेगी।

Rajnish pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *