मध्यप्रदेश के रीवा की बेटी की चाइना में मौत, पार्थिव शरीर भारत लाने विदेश मंत्रालय से गुहार, स्थानीय विधायक ने लिखा विदेश मंत्री को पत्र किय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात
अपनी बेटी के पार्थिव शरीर को रीवा वापस ला सके वही रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने भी विदेश मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पार्थिव शरीर को चाइना से लायें जाने की मांग किया है।
मध्यप्रदेश : रीवा शहर से चाइना में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई (Riva went from the city to study MBBS in China) छात्रा की कार्डियक अटैक से 5 मई को मौत हो गई(The student died of a cardiac attack on May 5.) । जहां अब परिवार के लोगों ने पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री को टैग कर ट्वीट किया (Family members tweeted with PM Modi tagging the foreign minister) है जिससे वह अपनी बेटी के पार्थिव शरीर को रीवा वापस ला सके वही रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने भी विदेश मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पार्थिव शरीर को चाइना से लायें जाने की मांग की है।
रीवा की बेटी की चाइना में मौत की खबर परिजनों को लगते ही घर में मातम पसर गया। मृतिका साक्षी सिंह के निधन की सूचना सबसे पहले कॉलेज प्रबंधन ने छोटी बहन को दी। क्योंकि छोटी बहन तनुश्री सिंह भी चाइना के मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट है। मौत की वजह कार्डियक अटैक सामने आई है। इसके बाद रीवा स्थित परिजनों को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई है। बेटी की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
आपको बता दें कि मृतिका साक्षी सिंह की उम्र 26 वर्ष थी रीवा शहर के अरुण नगर में रहने वाले शैलेंद्र कुमार सिंह की पुत्री है इनका पुश्तैनी गांव त्योंथर तहसील का कुठीला गांव है मृतिका साक्षी सिंह वर्ष 2018 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने चीन के सिचुआन स्थित लूजोहू साउथ बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी गई थी।वहां पढ़ाई के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने के बाद वह रीवा लौट आई थी। लेकिन इस बीच जब कोरोना का असर कम हुआ तो वह बीते दो माह पहले ही वापस चाइना पढाई के लिए चली गई थी। इस साल पढाई का फाइनल ईयर था, लेकिन कार्डियक अटैक से निधन हो गया।
बेटी की मौत के बाद पिता शैलेंद्र कुमार सिंह सहित उनके पूरे परिवार की इच्छा है कि अब बेटी का पार्थिव शरीर भारत के रीवा शहर में लाया जाए। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर को ट्वीट किया गया। साथ ही मृतका के पिता ने विदेश मंत्रालय के नाम लेटर लिखा है। जब कहीं से मदद नहीं मिली तो पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल से मुलाकात की। शुक्ल ने विदेश मंत्रालय के नाम पत्र लिखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया है। MP
छोटी बहन भी चाइना में एमबीबीएस की कर रही पढ़ाई
पिता शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि छोटी बेटी तनुश्री सिंह भी चाइना के दूसरे शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। निधन की जानकारी मिलते ही पार्थिव शरीर के पास तनु श्री पहुंच गई है। उसने चाइना स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया है। जल्द से जल्द एयर लिफ्ट करने पीएम नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को ट्वीट कर मदद मांगी है। चर्चा है कि भारतीय दूतावास ने पूरी तैयारी कर ली है। सिर्फ इंडिया से परमीशन मिलना बाकी है। MP