असिस्टेंट प्रोफेसर ने पार्क में बुलाकर किया छात्रा का रेप, यूनिवर्सिटी की छात्रा की आपबीती
यूपी: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर और एसएसएल हॉस्टल के सहायक अधीक्षक पर छात्र की कथित पिटाई करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि एक और मामला सामने आ गया है। प्राचीन इतिहास विभाग के एक शिक्षक पर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है। छात्रा की शिकायत पर कर्नलगंज पुलिस ने रेप और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रा को बुलाकर पूछताछ की गई है। पुलिस छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराएगी।