जब अपने मालिक के लिए बाघ से भिड़ गई पालतू भैंसें, ऐसे बचाई चरवाहे की जान, पढ़े पूरी खबर

जब अपने मालिक के लिए बाघ से भिड़ गई पालतू भैंसें, ऐसे बचाई चरवाहे की जान, पढ़े पूरी खबर

जब अपने मालिक के लिए बाघ से भिड़ गई पालतू भैंसें, ऐसे बचाई चरवाहे की जान, पढ़े पूरी खबर

राष्ट्रीय जगत विजन सिवनी : मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पालतू भैंसों ने बाघ को खदेड़कर अपने मालिक की जान बचाई है। सुनने में भले ही लोगों को यह अटपटा सा लगे। लेकिन यह हकीकत है। यह मामला पेंच नेशनल पार्क से लगे दक्षिण वन मंडल अंतर्गत आने वाले कुरई रेंज के खंडासा ग्राम का है।

मिली जानकारी के अनुसार रामा बोपटे नाम का चरवाहा वन क्षेत्र से लगे खेत में अपनी पालतू भैंसों को चरा रहा था। उसी दरमियान एक बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर पास में ही घास चर रही उसकी पालतू भैंसें आ गईं और बाघ की ओर दौड़ी। अपनी ओर भैंसों के झुंड को दौड़ता देख बाघ वहां से भाग गया।

इधर कुछ ही दूरी पर धान का रोपा लगा रहे ग्रामीणों ने रामा को टाइगर के हमले से घायल देखकर वन विभाग को सूचित किया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल सिवनी के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन हुआ है ।

Rajnish pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *