झारखंड राजनीति : क्या अब झारखण्ड में होने जा रहा सियासी खेला? हेमंत सोरेन की कुर्सी पर संकट के बादल! टल सकता है विधायकों का छत्तीसगढ़ आना!
रांची: महाराष्ट्र के बाद क्या अब झारखण्ड में सियासी खेला होने जा रहा है? क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं? दरअसल, शनिवार को सीएम हाउस में महागठबंधन के विधायकों की बैठक खत्म होने के बाद विधायकों को 3 लग्जरी बसों से कहीं और शिफ्ट किया जा रहा है। ऐसे में ये बातें कहीं न कहीं बड़े सियासी उठापठक की ओर इशारा कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक, जिन तीन बसों में विधायकों को शिफ्ट किया जा रहा है, उनमें कांग्रेस और JMM के विधायक सवार हैं। तीनों बसों को पुलिस सुरक्षा में ले जाया जा रहा है। पीछे से सीएम हेमंत सोरेन का काफिला भी चल रहा है। ख़बरों के मुताबिक, बस में सवार विधायकों को पहले छत्तीसगढ़ लाने की तैयारी की जा रही थी, हालाँकि अब यह प्लान कैंसल कर दिया गया है.
बैठक में पहले ही विधायक बैग लेकर पहुंचे थे। मांडर से कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। इसलिए बैग लेकर आए हैं। अगर यहां रखा जाएगा तो यहीं रहेंगे। सीएम हाउस में रहने को कहा जायेगा तो वहां रहेंगे। अभी कोई जानकारी नहीं है। जैसा कहा जायेगा वैसा करना होगा।
हेमंत सोरेन के छोटे भाई और दुमका विधायक बसंत सोरेन भी मीटिंग में पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि उन्हीं के नेतृत्व में विधायक शिफ्ट होंगे। हालांकि मंत्री चंपई सोरेन ने विधायकों के कहीं भी जाने से इनकार किया है।